भारत में मारूति सुजुकी, टाटा मोटर्स के साथ-साथ महिंद्रा ने भी अपने लाइनअप में शामिल कुछ चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसका कारण इनपुट लागतों में वृद्धि बताया गया है। लागू की गई ये नई कीमतें इस महीने से प्रभावी हैं और कंपनी ने अलग-अलग मॉडलों में तकरीबन 30,000 रुपये तक का इजाफा किया है।
यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि साल 2021 में ये चौथा मौका है, जब महिंद्रा ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। कंपनी की लोकप्रिय मराजो एमपीवी को भारतीय बाजार में एम2, एम4 प्लस और एम6 प्लस के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया जाता है। कंपनी ने बेस मॉडल की कीमत में 12,000 रुपये की बढ़ोतरी की है।
इसी तरह मराजो का एम4 प्लस वेरिएंट अब 13,000 रुपये महंगा हो गया है, जबकि टॉप-स्पेक एम6 प्लस की कीमत में सबसे ज्यादा 14,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह अब मराजो एम2, एम4 प्लस और एम6 प्लस की कीमतें 12.42 लाख रूपए, 13.54 लाख रूपए और 14.49 लाख रूपए हो गई है। महिंद्रा ने हाल ही में देश में बोलेरो नियो को भी लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसकी कीमत में पहली बार बढ़ोतरी की है। वर्तमान में बोलेरो नियो एन4, एन8, एन10 और एन10 (ओ) के साथ चार ट्रिम्स में पेश की जाती है।
महिंद्रा ने भारत में लोकप्रिय स्कॉर्पियो की कीमतों में भी वृद्धि करने की घोषणा की है। वर्तमान में स्कॉर्पियो को एस3 प्लस, एस5, एस7, एस9 और एस11 के साथ 5 ट्रिम में बेचा जाता है। स्कॉर्पियो की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 18,000 रुपए से लेकर 22,000 रुपए तक की वृद्धि की गई है। इस तरह स्कॉर्पियो एस3 प्लस, एस5, एस7, एस9 और एस11 की कीमतें 12.77 लाख रूपए, 13.48 लाख रूपए, 15.73 लाख रूपए, 16.35 लाख रूपए और 17.61 लाख रूपए हो गई है। कंपनी देश में अगले साल स्कॉर्पियो के नए जेनरेशन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
KTM की 125cc रेंज को नई 160 Duke और RC 160 से बदला जाएगा और…
टाटा मोटर्स भारतीय बाजार के लिए कई नए मॉडलों पर काम कर रही है और…
भारतीय बाजार में आने पर Volkswagen Tiguan R-Line की कीमत संभवतः 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)…
Maruti Suzuki मार्च 2025 में अपने चुनिंदा Arena मॉडलों पर 83,100 रुपये तक की छूट…
भारत में Ola S1 Air को 26,750 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता…
MG मार्च 2025 में Comet ईवी, ZS ईवी, Hector, Gloster और Astor के चुनिंदा मॉडलों…