महिंद्रा ने 30,000 रुपए तक बढ़ाई बोलेरो नियो, स्कॉर्पियो और मराज़ो की कीमतें

2021-Mahindra-Bolero-Neo-5.jpg

महिंद्रा ने बोलेरो नियो, स्कॉर्पियो और मराज़ो की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 12,000 रुपए से लेकर 30,000 रुपए तक की वृद्धि की है

भारत में मारूति सुजुकी, टाटा मोटर्स के साथ-साथ महिंद्रा ने भी अपने लाइनअप में शामिल कुछ चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसका कारण इनपुट लागतों में वृद्धि बताया गया है। लागू की गई ये नई कीमतें इस महीने से प्रभावी हैं और कंपनी ने अलग-अलग मॉडलों में तकरीबन 30,000 रुपये तक का इजाफा किया है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि साल 2021 में ये चौथा मौका है, जब महिंद्रा ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। कंपनी की लोकप्रिय मराजो एमपीवी को भारतीय बाजार में एम2, एम4 प्लस और एम6 प्लस के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया जाता है। कंपनी ने बेस मॉडल की कीमत में 12,000 रुपये की बढ़ोतरी की है।

इसी तरह मराजो का एम4 प्लस वेरिएंट अब 13,000 रुपये महंगा हो गया है, जबकि टॉप-स्पेक एम6 प्लस की कीमत में सबसे ज्यादा 14,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह अब मराजो एम2, एम4 प्लस और एम6 प्लस की कीमतें 12.42 लाख रूपए, 13.54 लाख रूपए और 14.49 लाख रूपए हो गई है। महिंद्रा ने हाल ही में देश में बोलेरो नियो को भी लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसकी कीमत में पहली बार बढ़ोतरी की है। वर्तमान में बोलेरो नियो एन4, एन8, एन10 और एन10 (ओ) के साथ चार ट्रिम्स में पेश की जाती है।Mahindra-Marazoo.jpgकंपनी की ओर से बेलरो नियो के एन4 और एन8 वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन एन10 और ए10 (ऑप्शनल) ट्रिम्स में 30,000 रुपये की वृद्धि हुई है। इस तरह बोलेरो नियो एन4, एन8, एन10 और एन10 (ओ) की कीमतें 8.77 लाख रूपए, 9.78 लाख रूपए, 10.29 लाख रूपए और 10.99 लाख रूपए हो गई है। बोलेरो नियो 1.5-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 100 बीएचपी की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है।

महिंद्रा ने भारत में लोकप्रिय स्कॉर्पियो की कीमतों में भी वृद्धि करने की घोषणा की है। वर्तमान में स्कॉर्पियो को एस3 प्लस, एस5, एस7, एस9 और एस11 के साथ 5 ट्रिम में बेचा जाता है। स्कॉर्पियो की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 18,000 रुपए से लेकर 22,000 रुपए तक की वृद्धि की गई है। इस तरह स्कॉर्पियो एस3 प्लस, एस5, एस7, एस9 और एस11 की कीमतें 12.77 लाख रूपए, 13.48 लाख रूपए, 15.73 लाख रूपए, 16.35 लाख रूपए और 17.61 लाख रूपए हो गई है। कंपनी देश में अगले साल स्कॉर्पियो के नए जेनरेशन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।Mahindra scorpioनई स्कॉर्पियो का आकार मौजूदा जेनरेशन की तुलना में ज्यादा बड़ा होगा और यह ब्रांड के नए लोगो, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी के साथ नई क्रोम ग्रिल को सपोर्ट करेगी। इंटीरियर को नए सिरे से डिजाइन किया जाएगा, जबकि यह थार में उपलब्ध 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल यूनिट से संचालित होगी। हालांकि पावरआउट को स्कॉर्पियो में रिट्यून किया जा सकता है।