महिंद्रा ने 92,000 रूपए तक बढ़ाई कारों की कीमतें – थार, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी300, बोलेरो

Mahindra Thar-2

महिंद्रा ने अपनी कारों की कीमतों में 2,670 रूपए से लेकर 92,000 रूपए तक की वृद्धि की है, जिससे सभी मॉडल प्रभावित हुए हैं

भारत की दिग्गज कार निर्माता महिंद्रा ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल लगभग सभी कारों की कीमतों को संसोधित किया है और इस तरह केयूवी100, बोलेरो, मराजो, स्कॉर्पियो, थार, एक्सयूवी500 आदि की कीमतों में वृद्धि हुई हैं। यह कीमतें मॉडल के आधार पर 2,670 रूपए से लेकर 92,000 रूपए तक बढ़ाई गई है। कंपनी ने इस वृद्धि के पीछे का कारण इनपुट लागतों में वृद्धि होना बताया है।

महिंद्रा ने अपनी कारों की कीमतों में केयूवी100 के बाद सबसे कम वृद्धि महिंद्रा एक्सयूवी500 के लिए की है, जो कि वेरिएंट के आधार पर 3,062 रूपए से लेकर 3,068 रूपए तक है। महिन्द्रा फेस्टिव सीजन में एक्सयूवी500 की जगह पर एक्सयूवी700 को लॉन्च करने जा रही है, जिसके आने के बाद एक्सयूवी500 को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा।

हालांकि बाद के चरणों में एक्सयूवी500 को नए सिरे से 5-सीटर एसयूवी के रूप में पेश किया जाएगा। इसके बाद सबसे कम मूल्य वृद्धि महिंद्रा केयूवी100 को मिली है, जो कि वेरिएंट के आधार पर 2,670 रूपए से लेकर 2,672 रुपए तक है, जबकि महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बोलरो वेरिएंट के आधार पर 2-3 फीसदी महंगी हुई है, जो कि 22,452 रुपए से लेकर 22,508 रुपए तक है। प्रीमियम एसयूवी अल्टूरस जी4 की कीमत में केवल 3,356 रूपए की वृद्धि हुई है।

Mahindra Marazzo

वहीं महिंद्रा मराजो एमपीवी की कीमतों में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो कि वेरिएंट के आधार पर 26,597 रुपए से लेकर 30,867 रुपये तक जाती है, जबकि महिंद्रा स्कॉर्पियो ने भी अपनी कीमत में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी है, जो कि 27,211 रुपए से लेकर 37,395 रुपए तक जाती है। कंपनी स्कॉर्पियो के नए जेनरेशन को भी अगले साल की शुरूआत में लॉन्च करने जा रही है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300 की कीमतों में 1-2 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है, जो कि 3,606 रुपए से लेकर 24,029 रुपए तक महंगी हुई है। भारत में महिंद्रा थार के दूसरे जेनरेशन को पिछले साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया किया गया था और इसने भी अपनी कीमत में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी है।

Mahindra XUV300

खरीददारों के लिए महिंद्रा थार अब वेरिएंट के आधार पर 32,000 रूपए से लेकर 92,000 रूपए की ज्यादा कीमत में उपलब्ध है। इन दिनों बाजार में थार की मांग बहुत ज्यादा है और चुनिंदा शहरों में इसकी प्रतीक्षा अवधि 12 महीने को पार कर गई है। इसके बावजूद भी इसे नई बुकिंग मिल रही है। कंपनी थार के उत्पादन को भी बढ़ाने की कोशिश कर रही है, ताकि डिलीवरी को सही समय पर सुनिश्चित किया जा सके।