महिंद्रा ने 92,000 रुपए तक बढ़ाई कारों की कीमतें – थार, बोलेरो, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी300

2020 Mahindra Thar

महिंद्रा थार की कीमतों में 92,000 रुपए तक की वृद्धि की गई है, जबकि बोलेरो, मराज़ो, स्कॉर्पियो और एक्सयूवी300 की कीमतें भी 2 फीसदी तक बढ़ा दी गई है

भारतीय बाजार में मारूति सुजुकी और टाटा मोटर्स के बाद महिंद्रा ने भी अपने कारों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है। कंपनी की ओर से बढ़ाई गई यह कीमतें कंपनी की लाइनअप में शामिल सभी मॉडलों के लिए है। यहाँ ध्य़ान देने वाली बात यह है कि महिंद्रा ने इस साल अपनी कारों की कीमतों में तीसरी बार वृद्धि की है, जिसका कारण इनपुट लागतों में वृद्धि होना है।

महिंद्रा थार की कीमतें वेरिएंट के आधार पर 32,000 रुपए से लेकर 92,000 रुपए तक बढ़ा दी गई हैं। कीमत में लगभग 2-7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो कि कंपनी की लाइनअप में सबसे ज्यादा है। महिंद्रा के लिए थार बेहद लोकप्रिय उत्पाद बन गया है और अब तक कार निर्माता को इसकी 50,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं।

कुछ शहरों में इस ऑफरोडर एसयूवी की प्रतीक्षा अवधि कई महीनों तक है। दरअसल हेल्थ क्राइसिस के बीच महिंद्रा का उत्पादन प्रभावित हुआ है और आपूर्ति में बाधाए आई हैं, जिन्हें दूर करने के लिए कंपनी सतत प्रयासरत है। महिंद्रा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बोलेरो की कीमतों में मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 22,452 रुपए से लेकर 22,508 रुपए की वृद्धि की है, जो लगभग 2 से 3 प्रतिशत है।Mahindra Boleroकंपनी ने अपने अन्य लोकप्रिय मॉडल जैसे मराज़ो, स्कॉर्पियो और एक्सयूवी300 की कीमत में लगभग 2 प्रतिशत की वृद्धि की है, वहीं महिंद्रा मराज़ो की कीमतों में 26,597 रुपए से लेकर 30,867 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जबकि स्कॉर्पियो की कीमतें अब मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 27,211 रुपए से लेकर 37,395 रुपए तक महंगी हो गई हैं।

इसी तरह महिंद्रा एक्सयूवी300 की कीमतें मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 3,606 रुपए से लेकर 24,029 रुपए तक बढ़ाई गई है। कंपनी की ओर से बढ़ाई कीमतों से सबसे कम अल्टूरस जी4 और केयूवी100 प्रभावित हुई है। अल्टूरस जी4 में केवल 3,356 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि केयूवी100 और एक्सयूवी500 की कीमतों में क्रमश: 2,670 रुपए से लेकर 2,672 रुपए तक और 3,062 रुपए से लेकर 3,068 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।

Mahindra Marazzoमहिंद्रा आगामी 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी तीन पंक्ति वाली एसयूवी एक्सयूवी700 को लॉन्च कर सकती है। दरअसल महिंद्रा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नए प्रोडक्ट को लिस्ट किया है, जिससे इस बात का संकेत मिल रहा है कि कंपनी के किसी नए प्रोडक्ट के लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। यहाँ सबसे ज्यादा संभावना एक्सयूवी700 के लॉन्च की है।