महिंद्रा ने 63,000 रूपए तक बढ़ाई कारों की कीमतें – थार, एक्सयूवी700, बोलेरो

Mahindra XUV700

महिंद्रा ने मॉडल व वेरिएंट के आधार पर अपनी कारों की कीमतों में 10,000 रुपए से लेकर 63,000 रुपए तक की वृद्धि की है, जो आज से ही प्रभावी है

भारत में अपना कारोबार कर रही अन्य कार निर्माताओं की तरह महिंद्रा ने भी अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है, जो आज से ही लागू है। महिंद्रा के पैसेंजर वाहनों की रेंज की कीमतों में 2.5 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो मॉडल और वेरिएंट के आधार पर 10,000 रुपये से लेकर 63,000 रुपए तक है।

महिंद्रा द्वारा बढ़ाई गई कीमतों से सभी कारें प्रभावित हुई है, जिसमें थार और एक्सयूवी700 जैसी लंबी प्रतिक्षा अवधि वाली कारें भी शामिल हैं, जबकि बोलेरो, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी300 भी आज से महँगी हो गई हैं। कंपनी ने कीमतों में वृद्धि का कारण इनपुट लागतों में वृद्धि होने को बताया है, जो हर तीसरे महीने निर्माताओं को कीमतों में वृद्धि करने के लिए मजबूर करती हैं।

महिंद्रा ने कहा है कि कीमतों में मौजूदा बढ़ोतरी स्टील, एल्युमीनियम, पैलेडियम आदि सहित प्रमुख वस्तुओं की बढ़ी हुई कीमतों को बनाए रखने में मदद करता है। हालाँकि कंपनी की नीतियां उचित मूल्य प्रथाओं के इर्द-गिर्द घूमती हैं और महिंद्रा प्रभाव को अवशोषित करने के लिए कमोडिटी की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए आवश्यक पहल करती है।इसका मतलब है कि लागत में वृद्धि का न्यूनतम प्रतिशत मूल्य संशोधन के माध्यम से ग्राहकों को दिया जाता है। घोषणा के बाद महिंद्रा अपने बिक्री और डीलर नेटवर्क के साथ काम कर रहा है ताकि ग्राहकों को उचित तरीके से संवाद किया जा सके। एक ग्राहक के दृष्टिकोण से कीमतों में बढ़ोतरी अब कोई आश्चर्य की बात नहीं है।

बता दें कि कीमतों में हर तीसरे महीने की वृद्धि के बाद भी महिंद्रा अपनी कारों की बिक्री के अच्छे आंकड़े दर्ज कर रही है और फरवरी व मार्च 2022 में लगातार दूसरे महीने भी 27,000 यूनिट से भी ज्यादा कारों की बिक्री की है। हाल ही में समाप्त हुई तिमाही में महिंद्रा ने देश में 75,000 यूनिट से भी ज्यादा की बिक्री की है, जो सालाना आधार पर 42.85 प्रतिशत की वृद्धि है।

बता दें कि महिंद्रा इन दिनों भारत में कई नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रही है और जुलाई 2022 में अपने बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन रेंज पर आधारित तीन नए वाहनों के कॉन्सेप्ट का खुलासा भी करेगी। ये सभी नए वाहन ब्रांड के भविष्य के डिजाइन दर्शन का पालन करेंगे और इन्हें इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए समर्पित बॉर्न इलेक्ट्रिक ईवी आर्किटेक्चर पर रेखांकित किया जाएगा। इसके अलावा इस साल महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो के नए जेनरेशन को भी लॉन्च करेगी।