Mahindra eXUV300 सिंगल चार्ज में चलेगी 370 किलोमीटर

Mahindra XUV 300 electric

महिंद्रा ईएक्सयूवी300 (Mahindra eXUV300) को अगले साल की दूसरी छमाही में 370 किमी से भी ज्यादा की रेंज के साथ लॉन्च किया जा सकता है

फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में महिंद्रा (Mahinda and Mahindra) ने अपने कई कार और इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट को पेश किया था, जिसमें से महिन्द्रा एक्सयूवी300 (XUV300) का इलेक्ट्रिक एडिशन भी शामिल था। यह सब-फोर-मीटर एसयूवी फरवरी 2019 में बिक्री के लिए शुरू हुई थी और अपने सेगमेंट में लोकप्रिय मॉडलों में से एक है।

महिन्द्रा एक्सयूवी300 (XUV300) का मुकाबला भारत में हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) और टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) जैसे हैवीवेट कारों से हैं। भारत में इलेक्टट्रिक व्हीकल के प्रोडक्शन में महिंद्रा और टाटा मोटर्स फिलहाल अभी आगे हैं। हालांकि अभी इनकी बिक्री कम हैं इसके बावजूद भी ये कंपनियां ग्रीनर व्हीकल के लिए गंभीर हैं।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जनवरी 2020 में अपनी टाटा नेक्सन ईवी (Nexon EV) को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 14 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है। यह कार कंपनी की भविष्य की योजनाओं के अनुरूप है और सिंगल चार्ज पर 312 किमी के ड्राइविंग रेंज के साथ है। इसी बात को ध्याम में रखते हुए महिन्द्रा भी आने वाले दिनों में महिंद्रा ईएक्सयूवी300 (Mahindra eXUV300) को लाने जा रही है।

Mahindra xuv 300 electric 1

आपको बता दें कि महिंद्रा के पास पहले से ही नई जेनरेशन के तीन प्रोडक्ट हैं जिन्हें आने वाले दिनों में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी शुरूआत नई जेनरेशन की महिन्द्रा थार (Mahindra Thar) है। इसके बाद 2021 की शुरुआत में दूसरे जेनरेशन की एक्सयूवी 500 (XUV500) को लॉन्च किया जाएगा, जबकि दूसरी तिमाही (अप्रैल से जून की अवधि) में नई स्कॉर्पियो (Scorpio) को लांच किया जायेगा।

महिन्द्रा एक्सयूवी300 (XUV300) देखने में अपने डोनर मॉडल की तरह दिखता है, लेकिन चार्जिंग सिस्टम और विंडो के कारण यह थोड़ा अलग दिखती है। ग्राहकों के लिए ये कार दो बैटरी कॉन्फ़िगरेशन में भी लॉन्च की जा सकती है, जो कि एक बार चार्ज करने पर कथित तौर पर 370 किमी से अधिक की रेंज देगी। इसकी कीमत 15 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है। जब कि कम रेंज वाले मॉडल कि कि कीमत को नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कि कीमत से कम रखा जा सकता है।