महिंद्रा eXUV300 को XUV400 नाम से किया जा सकता है पेश

Mahindra XUV 300 Electric

भारत में महिंद्रा XUV400/eXUV300 को 40 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि लगभग 300 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी

महिंद्रा अगले पाँच सालों में भारत में कई नए उत्पादों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस कवायद से कंपनी बाजार में अपनी हिस्सेदारी को और भी मजबूत करने की सोच रही है, जिसके तहत कंपनी कुछ मौजूदा वाहनों को अपडेट देगी, जबकि कुछ नए वाहनों को लॉन्च करके नए सेगमेंट को विस्तार देगी। इसके अलावा यह भारतीय कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लाइनअप के भी विस्तार की योजना को साथ लेकर चल रही है।

महिंद्रा की इस रणनीति के तहत देश में कुल मिलाकर 13 नए वाहन पेश किये जाएंगे है, जिसमें से 8 इलेक्ट्रिक वाहन होंगे। ईवी स्पेस में कंपनी केयूवी एनएक्सटी के इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च को लॉन्च करेगी, जबकि भविष्य में एक्सयूवी700 के भी इलेक्ट्रिक वर्जन की उम्मीद की जा सकती है। इसके अलावा एक्सयूवी300 पर आधारित इलेक्ट्रिक कार भी पाइपलाइन में शामिल है।

हाल ही में सामने आई एक खबर की मानें तो महिंद्रा देश में एक्सयूवी400 को लॉन्च करेगी, जो कि एक्सयूवी300 का आल इलेक्ट्रिक वर्जन होगा। यानि भारत में एक्सयूवी300 के इलेक्ट्रिक वर्जन को एक्सयूवी400 के नाम से पेश किया जा सकता है। बता दें कि eXUV300 कॉन्सेप्ट को पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था और तब से ही देश में इसकी लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है।Mahindra-eKUV300-Concept (1)महिंद्रा ग्रुप में ऑटो और फार्म सेक्टर के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी को एक्सयूवी400 नाम दिया जा सकता है, लेकिन इसे अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है, जबकि इसे अभी भी अलग-अलग नाम देने का अवसर है। इसके पहले माना जा रहा था कि एक्सयूवी400 एक मिड साइज एसयूवी होगी, जो कि हंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन तैगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कारों के मुकाबले होगी।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (MESMA) द्वारा रेखांकित eXUV300 को कई नए जमाने के महिंद्रा इलेक्ट्रिक वाहनों में से पहला कहा गया है और उम्मीद है कि एक्सयूवी400 या ईएक्सयूवी300 को अगले साल या 2023 में पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि ईवी को रेग्यूलर कार से अलग करने के लिए एक्सेटीरियर में कुछ बदलाव किया जाएगा।Mahindra XUV 300 Electricमहिंद्रा एक्सयूवी300 ईवी का 40 kWh बैटरी पैक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य कर सकता है और इसमें एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर लगभग 300 किमी की रेंज मिल सकती है। खबरों की मानें तो इस इलेक्ट्रिक कार को कई बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें दूसरा और भी ज्यादा क्षमताओं के साथ होगा।