महिंद्रा इलेक्ट्रिक बढ़ाएगी अपनी उत्पादन क्षमता, लॉन्च होंगे 6 नए वाहन

Mahindra eXUV300 3

महिंद्रा इलेक्ट्रिक कथित तौर पर छह शून्य-उत्सर्जन तिपहिया और क्वाड्रिसाइकिल पेश करने की योजना बना रही है उसके साथ ही उत्पादन को भी दोगुना करेगी

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने निश्चित तौर पर देश में कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें डीजल-पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं। हाल ही में आई खबरों की मानें तो कंपनी देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बड़ा निवेश करने जा रही है और 2026 तक 20 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

इसके अलावा कंपनी बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढती मांग को देखते हुए अपने उत्पादन क्षमता को दोगुना करने पर भी विचार कर रही है। महिंद्रा ने देश में इलेक्ट्रिक कारों के अलावा इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों को भी पेश करने की योजना बनाई है, जिसके तहत कुल मिलाकर 6 नए वाहन लॉन्च होंगे। इसमें इलेक्ट्रिक तिपहिया व चार पहिया दोनों वाहन शामिल होंगे। खबरों की मानें तो महिंद्रा इलेक्ट्रिक लास्ट माइल मोबिलिटी में 300 करोड़ रुपए के निवेश के साथ इस सेगमेंट में बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है।

वास्तव में कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 3000 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है और इसका 10 प्रतिशत लास्ट माइल मोबिलिटी सेगमेंट के लिए निवेश होगा।इसके साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 14,000 यूनिट से लेकर 15,000 यूनिट तक इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचने का अनुमान लगाया है और यह भी कहा है कि वित्त वर्ष 2023 में यह दोगुना हो जाएगा। हालाँकि उद्योग में सेमीकंडक्टर की आपूर्ति की कमी के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है, लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि 2022 में उद्योग को इस समस्या से राहत मिल जाएगी।mahindra-Treo-Zorमहिंद्रा ने यह भी जानकारी दी है कि उसके बैंगलोर फैसिलिटी में उत्पादन 30,000 यूनिट होने वाला है और 2024-2025 तक 1 लाख तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी ने कहा है कि हमें शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और अनुमान है कि इनका आकार और भी बढ़ने वाला है। आगामी तीन से पाँच साल में तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री का 30 प्रतिशत इनके इलेक्ट्रिक वर्जन से होने वाला है।

बता दें कि भारत सरकार ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए फेम-2 सब्सिडी में बदलाव किया है और गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों ने अपनी ईवी पॉलिसी लागू की है, जिससे खरीददारों में उत्साह बढ़ा है। वर्तमान में कंपनी महिंद्रा Treo नाम की इलेक्ट्रिक तिपहिया की बिक्री कुछ राज्यों में कर रही है, जबकि ई-वेरिटो नाम की एक सेडान की भी है, जिसकी कीमत 10.15-10.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

उम्मीद की जा रही है कि SUV स्पेशलिस्ट नई जनरेशन स्कॉर्पियो को अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च करेगी और यह अंदर और बाहर कई बदलावों के साथ आएगी। प्रोडक्शन-स्पेक प्रोटोटाइप को पहले ही सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा जा चुका है और यह संभवतः 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प होंगे।