Mahindra ने मार्च में XEV 9e और BE 6 इलेक्ट्रिक की 3,000 यूनिट की डिलीवर

Mahindra BE 6

महिंद्रा ने मार्च 2025 में XEV 9e और BE 6 इलेक्ट्रिक SUVs की क्रमश: 2,080 और 934 यूनिट की बिक्री की है

महिंद्रा ने 20 मार्च, 2025 को डिलीवरी शुरू होने के बाद से अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी XEV 9e और BE 6 की 3,000 से अधिक यूनिट डिलीवर करके अपनी इलेक्ट्रिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि ईवी सेगमेंट में कंपनी की बढ़ती पहुँच को दर्शाती है, क्योंकि इसका लक्ष्य भारत के तेजी से विकसित हो रहे इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में टाटा मोटर्स, हुंडई और एमजी मोटर जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ अधिक आक्रामक रूप से प्रतिस्पर्धा करना है।

महिंद्रा XEV 9e और BE 6 दोनों को बाजार में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें अधिकांश ग्राहक टॉप-स्पेक पैक थ्री वैरिएंट को चुन रहे हैं। मौजूदा बुकिंग डेटा से पता चलता है कि XEV 9e के लिए 59 फीसदी और BE 6 के लिए 41 फीसदी लोगों ने प्राथमिकता दी है। उच्च मांग को देखते हुए, चुनिंदा क्षेत्रों में वेटिंग अब छह महीने तक बढ़ गई है।

महिंद्रा के INGLO प्लैटफ़ॉर्म पर निर्मित, दोनों मॉडल प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी की बढ़ती मांग को पूरा करते हैं जो व्यावहारिकता, तकनीक और स्थिरता का मिश्रण प्रदान करते हैं। महिंद्रा ग्राहकों को टॉप-स्पेक पैक थ्री वैरिएंट की चाबियाँ सौंप रही है, जबकि पैक टू ट्रिम्स जुलाई 2025 तक ग्राहकों तक पहुँचने वाली हैं। बेस पैक वन और Pack One Above वैरिएंट की डिलीवरी अगस्त 2025 में होने वाली है, जबकि पैक थ्री सेलेक्ट चुनने वाले ग्राहक जून में अपने वाहन की उम्मीद कर सकते हैं।

Mahindra Electric origin SUV

महिंद्रा XEV 9e इलेक्ट्रिक एसयूवी 59 kWh और 79 kWh बैटरी बैक के साथ उपलब्ध है और यह क्रमश: 542 किमी और 656 किमी की MIDC रेंज प्रदान करती है। यह 207 mm के शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस और 222 mm के बैटरी क्लीयरेंस के साथ सबसे अलग है। 4,765 mm की लंबाई वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 663 लीटर का काफी बड़ा बूटस्पेस मिलता है। साथ ही इसमें फ्रंट में 150-लीटर का फ्रंक भी मिलता है।

वहीं BE 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी भी 59 kWh और 79 kWh बैटरी बैक के साथ उपलब्ध है और यह क्रमश: 557 किमी और 683 किमी की MIDC रेंज प्रदान करती है। इसकी शुरुआती कीमत 18.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। अंदर, केबिन में एक आधुनिक, ड्राइवर-केंद्रित डिज़ाइन है जिसमें ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इल्लुमिनेटेड लोगो, लेदरेट स्टीयरिंग व्हील और सीट अपहोल्स्ट्री आदि शामिल हैं।

Mahindra BE 6E-5

BE 6e में वायरलेस डिवाइस चार्जिंग, 7 एयरबैग, हेड-अप डिस्प्ले, ट्विन स्क्रीन और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसी सुविधाएँ हैं।इस एसयूवी में AI-पावर्ड इंटरफ़ेस, एम्बिएंट लाइटिंग के साथ 16-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो-डिमिंग IRVM, चुनिंदा ड्राइव मोड और लेवल 2+ ADAS भी है।