मार्च 2023 में महिंद्रा कारों को खरीदने से पहले जानें वेटिंग – बोलेरो, स्कॉर्पियो, थार, XUV700

mahindra scorpio N-6

महिंद्रा थार रियर व्हील ड्राइव का मालिक बनने के लिए 74 हफ्ते तक का इंतज़ार करना पड़ रहा है, वहीं XUV700 की डिलीवरी के लिए 48 हफ्ते तक का इंतज़ार करना होगा

महिंद्रा इन दिनों अपनी नई कारों की लॉन्च का फायदा उठा रही है और इन्हें देश में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने साल 2020 में थार के दूसरे जेनरेशन को लॉन्च किया था, जबकि कंपनी ने पिछले दो सालों में एक्सयूवी700, स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक को लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी लॉन्च किया है और इसे 5 दिनों के भीतर 10,000 यूनिट की प्रभावशाली बुकिंग मिली है।

महिंद्रा कारों की माँग के साथ इनकी प्रतिक्षा अवधि भी काफी ज्यादा है, जिसमें थार लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी की प्रतीक्षा अवधि हाल के महीनों में काफी कम हो गई है और 4WD वेरिएंट पर केवल 4 सप्ताह तक की प्रतीक्षा अवधि है। हालाँकि रियर व्हील ड्राइव वैरिएंट के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है। इसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है। इस कार की मांग बहुत ज्यादा है।

इसके डीजल ट्रिम के लिए 74 सप्ताह तक की भारी प्रतीक्षा अवधि है। वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के मिड-स्पेक Z4 ट्रिम के लिए 65 सप्ताह तक की प्रतीक्षा अवधि है। इसके टॉप-एंड Z8L वैरिएंट मैनुअल और ऑटोमैटिक विकल्पों के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट के लिए 24 से 26 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि है, जबकि मैनुअल वेरिएंट के लिए 56 से 58 सप्ताह तक का इंतज़ार करना होगा।

मॉडल वेटिंग पीरियड
1. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 65 सप्ताह तक
2. महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक 26 सप्ताह तक
3. महिंद्रा एक्सयूवी700 48 सप्ताह तक
4. महिंद्रा थार 4डब्ल्यूडी 3-4 सप्ताह
5. महिंद्रा थार आरडब्ल्यूडी 74 सप्ताह तक
6. महिंद्रा बोलेरो 8 सप्ताह तक
7. महिंद्रा एक्सयूवी300 19 सप्ताह तक

वहीं महिंद्रा भारत में स्कॉर्पियो एन के साथ स्कॉर्पियो क्लासिक की भी बिक्री करती है और इसे S और S11 वेरिएंट में बेचा जाता है। मार्च 2023 के महीने में प्रत्येक ट्रिम के लिए क्रमशः 24 से लेकर 26 सप्ताह तक की प्रतिक्षा अवधि है। वहीं महिंद्रा एक्सयूवी700 को भारत में एक बड़ी रेंज में पेश किया जाता है और वर्तमान में इसकी प्रतीक्षा अवधि 48 सप्ताह तक है।

वहीं एक्सयूवी700 के MX, AX3 और AX5 वैरिएंट के लिए 24 से लेकर 26 सप्ताह तक का इंतज़ार करना होगा। वहीं बोलेरो सीरीज की प्रतीक्षा अवधि 8 सप्ताह तक है, जबकि महिंद्रा XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी का मालिक बनने के लिए 19 सप्ताह तक का इंतज़ार करना होगा।

Pic Source: Santhosh Ravindran

महिंद्रा अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर काम कर रही है और आने वाले सालों में कई नई कारों लो लॉन्च होते हुए देखा जाएगा। कंपनी जल्द ही बोलेरो नियो प्लस को भी लॉन्च करेगी, जबकि उम्मीद है कि महिंद्रा इस साल के अंत में थार की वैश्विक शुरुआत करेगी। इसे कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।