2022 में महिंद्रा की लॉन्च होने वाली कारें – ई-केयूवी100 से लेकर नई स्कॉर्पियो तक

xuv300 facelift rendering

महिंद्रा के पास पाइपलाइन में बहुत सारे नए मॉडल हैं और यहाँ हमने उन मॉडल को सूचीबद्ध किया है जो इस साल लॉन्च होने वाले हैं

महिंद्रा ने पिछले साल के फेस्टिव सीजन में देश में नई एक्सयूवी700 को लॉन्च किया था, जो कि देश में एक लोकप्रिय एसयूवी बनकर उभरी है। इस एसयूवी को देश में अब तक 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। 2022 में कई कार निर्माता भारतीय बाजार में कई नई कारों को पेश करने की योजना बना रहे हैं। वास्तव में हम उम्मीद करते हैं कि यह साल ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए बेहद रोमांचक होगा, जिसका मुख्य कारण सभी नए लॉन्च होने वाले हैं। महिंद्रा के पास पाइपलाइन में कुछ नए वाहन भी हैं, जिनमें ईवी के साथ-साथ आईसी इंजन से चलने वाले वाहन भी शामिल हैं।

1. महिंद्रा ई-केयूवी100

मंहिद्रा ने 2020 ऑटो एक्सपो में ई-केयूवी100 के कॉन्सेप्ट वर्जन को पेश किया था। इस आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से कम होगी। केयूवी100 ईवी को 15.9kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा, जो इलेक्ट्रिक इंजन के साथ मिलकर कार्य करेगा और 54.4 बीएचपी की पावर व 120 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा। ई-केयूवी100 में एक बार चार्ज होने पर 150 किमी की रेंज होने की उम्मीद है।Mahindra Ekuv100

2. अपडेटेड महिंद्रा बोलेरो

महिंद्रा आने वाले महीनों में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बोलेरो के अपडेट वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि अपडेट बोलेरो को डुअल-टोन कलर मिलेगा। इसे कॉन्ट्रास्ट ड्यूल-टोन ट्रीटमेंट के साथ नया रेड कलर मिल सकता है। कंपनी इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बहुत बदलाव नहीं करेगी। साथ ही इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग स्टैण्डर्ड होंगे, जबकि वर्तमान में केवल ड्राइवर साइड फ्रंट एयरबैग की पेशकश की जाती है। 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन (76 पीएस/210 एनएम) अपरिवर्तित रहने की संभावना है।

3. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

पिछले साल घरेलू यूवी निर्माता ने बोलेरो नियो के रूप में टीयूवी300 फेसलिफ्ट को पेश किया था। इस साल हम उम्मीद करते हैं कि टीयूवी 300 प्लस को बोलेरो नियो प्लस के रूप में लॉन्च किया जाएगा। यह बॉक्सिंग स्टाइल वाली 9-सीटर एसयूवी बनी रहेगी, जो 2.2 लीटर टर्बो-डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी और यह इंजन 120 बीएचपी की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।2020-tuv300-plus-2-2

4. महिंद्रा एक्सयूवी300 स्पोर्टज़

2020 ऑटो एक्सपो में महिंद्रा ने XUV300 स्पोर्टज़ को भी प्रदर्शित किया था, जो 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के अधिक शक्तिशाली संस्करण द्वारा संचालित थी, जो 130 पीएस की पावर और 230 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता था। इस इंजन के इस साल XUV300 में बिक्री पर जाने की उम्मीद है। लेकिन हमें यकीन नहीं है कि यह एक अतिरिक्त विकल्प होगा या यह मौजूदा 110 PS 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की जगह लेगा।
mahindra-scorpio-off-roading-in-ladakh.jpg

5. नई जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो

वास्तव में महिंद्रा स्कॉर्पियो की नई जेनरेशन इस साल महिंद्रा की सबसे बड़ी लॉन्च होगी और इसे एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव मिलेगा। यह कार कई नए और ट्रेंडी फीचर्स से भी लैस होगी और इसका आकार भी मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगा। इस कार को देश में 2022 के मध्य में लॉन्च लॉन्च किया जा सकता है। नई स्क़ॉर्पियो को 2.0-लीटर, एमस्टेलियन टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर, एमहॉक टर्बो डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा।