2021 में महिंद्रा कारों की मांग 45.24 फीसदी तक बढ़ी – बोलेरो, स्कॉर्पियो, थार, एक्सयूवी700

Mahindra XUV700-22

दिसंबर 2021 में महिंद्रा ने पैसेंजर कार सेगमेंट में घरेलू बाजार में कुल 15,338 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 12 फीसदी की वृद्धि है

टाटा मोटर्स के साथ-साथ महिंद्रा भी भारतीय बाजार में साल 2021 में कुछ उन कार निर्माताओं में से एक रही, जिसने पिछला साल अपनी बिक्री में सकारात्मक वृद्धि के साथ खत्म किया है। अच्छी बात यह भी है कि अभी भी महिंद्रा के पास इसकी नई एक्सयूवी700 और ऑफरोडर थार के लिए 1 लाख से भी ज्यादा की बुकिंग है।

महिंद्रा ने दिसंबर 2021 में पैसेंजर कार सेगमेंट में कुल मिलाकर 15,338 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 13,754 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 12 फीसदी की वृद्धि है। हाँलाकि इसमें यूटिलीटी, कार, वैन के साथ-साथ महिंद्रा इलेक्ट्रिक की बिक्री को भी मिला दिया जाए तो यह कुल मिलाकर 17,722 यूनिट हो रहा है।

इसके मुकाबले दिसंबर 2020 में इसकी 16,182 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह महिंद्रा की यूटिलिटी, कार, वैग के साथ-साथ महिंद्रा इलेक्ट्रिक सेगमेंट की बिक्री में कुल मिलाकर 10 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। इसके अलावा इस ऑटोमेकर ने दिसंबर 2021 में विदेशों बाजारों में 3,017 यूनिट को निर्यात किया है, जो कि दिसंबर 2020 में निर्यात की गई 2,210 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 37 फीसदी की वृद्धि है।Mahindra-Bolero-modified-Monga-Tyres-2वास्तव में महिंद्रा ने दिसंबर 2021 में कुल मिलाकर 39,157 यूनिट की बिक्री की है, जिसमें पैसेंजर व्हीकल, यूटिलिटी व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल शामिल रहे। इतना ही नहीं महिंद्रा ने साल 2021 में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कुल मिलाकर 2,01,693 यूनिट की बिक्री की है, जो कि 2020 में बेची गई 1,38,873 के मुकाबले 45.24 फीसदी की शानदार वृद्धि है।

बिक्री को लेकर बात करते हुए महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में मांग में निरंतर वृद्धि देख रही है, लेकिन यह भी स्वीकार किया कि सेमी-कंडक्टर की कमी अभी भी एक महत्वपूर्ण चुनौती है। हालाँकि उन्होंने 2022 में इस समस्या के खत्म होने और बिक्री में और भी ज्यादा वृदधि होने की भी उम्मीद जताई है।2020 Mahindra Tharपैसेंजर कार सेगमेंट की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान स्कॉर्पियो, बोलेरो और एक्सयूवी300 ने दिया है, जबकि थार व हाल ही में लॉन्च की गई एक्सयूवी700 ने भी अपने सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा बोलरे नियो, केयूवी100, मराजो और अल्टूरस ने भी अपनी बिक्री के अच्छे आकड़े दर्ज किए हैं। वर्तमान में महिंद्रा के पास एक्सयूवी700 के लिए 70,000 और थार के लिए 75,000 से भी ज्यादा की बुकिंग है।