महिंद्रा कारों पर इस दिवाली मिल रही है भारी छूट, 3 लाख रूपए तक की होगी बचत

mahindra alturas g4-2
Pic Source: Narharidan Shankardan Bati

अक्टूबर 2022 में महिंद्रा कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 3,00,000 रूपए तक की छूट की पेशकश की जा रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सेसरीज, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है

महिंद्रा वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय एसयूवी ब्रांडों में से एक है और देश में सक्षम, सुविधा संपन्न और अच्छे दिखने वाले वाहनों के साथ एक मजबूत पोर्टफोलियो को पेश किया है। त्योहारी सीजन से पहले भारतीय कार निर्माता ने अपनी कई पेशकशों पर आकर्षक सौदों की घोषणा की है और खरीदार अब चुनिंदा महिंद्रा कारों पर 3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

महिंद्रा अल्टुरस G4 की खरीद पर सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है। खरीददार अल्टुरस G4 की खरीद पर 2,20,000 रूपए की नकद छूट, 20,000 रुपये की एक्सेसरीज, 11,500 रुपये तक के कॉर्पोरेट लाभों के अलावा 5,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

वहीं पुरानी स्कॉर्पियो पर भी कई तरह के डिस्काउंट मिलते हैं और यह ऑफर इस फेस्टिव सीजन में स्टॉक खत्म होने तक ही मान्य हैं। कंपनी पुरानी स्कार्पियो की खरीद पर 1,75,000 रुपये तक की नकद छूट, 20,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा खरीददारों को 10,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट भी मिलेगी।

mahidra XUV300 turbo-6

मॉडल  कैश डिस्काउंट + एक्सेसरीज    एक्सचेंज बोनस  कॉर्पोरेट डिस्काउंट
अल्टुरस G4 2,20,000 रूपए + 20,000 रूपए 50,000 रूपए 11500 रूपए तक
पुरानी स्कार्पियो 1,75,000 रूपए तक + 20,000 रूपए 10,000 रूपए 10000 रूपए तक
XUV300 29,000 रूपए तक + 10,000 रूपए 25,000 रूपए 4000 रूपए तक
बोलेरो BS6 6,500 रूपए + 8,500 रूपए 25,000 रूपए 4000 रूपए तक
बोलेरो नियो Nil 15,000 रूपए 4000 रूपए तक
मराजो  20,000 रूपए तक 15,000 रूपए 5200 रूपए तक

वहीं महिंद्रा XUV300 भारत में टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी ब्रेज़ा जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देती है और इसके चुनिंदा मॉडलों पर 29,000 रुपये तक की नकद छूट की पेशकश की जा रही है। इसके अलावा खरीददारों को 10,000 रुपये की एक्सेसरीज, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये तक के कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिलेंगे। कंपनी ने हाल ही में XUV300 टर्बोस्पोर्ट वैरिएंट को भी लॉन्च किया और इसकी कीमत W6 वेरिएंट के लिए 10.35 लाख रूपए से शुरू होती है, जो W8 (ऑप्शनल) ड्यूल टोन के लिए 12.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती है।

वहीं बोलेरो पर 8,500 रुपये की एक्सेसरीज़ के अलावा 6,500 रुपये की नकद छूट, 25000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है। वहीं बोलेरो नियो पर सिर्फ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Mahindra Marazoo-2

वहीं महिंद्रा मराज़ो के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिलता है। महिंद्रा भारत में जल्द ही बोलेरो नियो प्लस को भी लॉन्च करेगी।