महिंद्रा बोलेरो टेस्टिंग के दौरान ट्विन पीक्स लोगो के साथ आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च

mahindra bolero spied

2022 महिंद्रा बोलेरो को मामूली कॉस्मेटिक अपडेट मिलने की उम्मीद है और इसे नई एक्सयूवी700 के साथ शुरू किया गया नया ट्विन पीक्स कॉर्पोरेट लोगो मिलेगा

महिंद्रा इन दिनों कई नई कारों को पेश करने की योजना बना रही है, जबकि हाल ही में देश में नई स्कॉर्पियो एन को भी पेश किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने हाल ही में नई स्कॉर्पियो क्लासिक को भी पेश किया है, जिसे कुछ विजुअल अपडेट मिले हैं और एक संशोधित 2.2-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है और इस एसयूवी को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले साल कंपनी ने नई एक्सयूवी700 के साथ अपने एक नए ट्विन पिक्स कॉर्पोरेट लोगो की शुरूआत की थी और अब यह महिंद्रा की सभी नई कारों को मिल रहा है।

इसके साथ ही अब ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमयूवी बोलेरो का अपडेट वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में बोलेरो ब्रांड के लिए लगातार विक्रेता रहा है और यह घरेलू बाजार में अपने दो दशक पूरे कर चुकी है। इसलिए अब कंपनी इसे अपडेट कर रही है और इसे एक्सयूवी300 से पहले ही ब्रांड का नया लोगो मिलने वाला है। तस्वीरों से पता चलता है कि नई बोलेरो में नए लोगो को जोड़ने के अलावा और कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने पिछले साल टीयूवी300 को बोलेरो नियो के रूप में रीब्रांड करके पेश किया था, लेकिन इसे ब्रांड का नया लोगो नहीं मिला है। हालाँकि आने वाले महीनों में बोलेरो नियो प्लस के लॉन्च होने की उम्मीद है। मौजूदा मॉडल को कुछ समय पहले ही महिंद्रा ने नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया था।

mahindra bolero spiedखरीददारों के लिए बोलेरो B4, B6 और B6 ऑप्शनल के साथ तीन ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 9.33 लाख रूपए से लेकर 10.26 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसे एक 1.5-लीटर mHawk डीजल इंजन द्वारा संचालित किया जाता है, जो कि 3,600 आरपीएम पर 75 बीएचपी की पावर और 1,600 आरपीएम पर 210 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और यह केवल रियर व्हील को पावर भेजता है।

नई महिंद्रा बोलेरो के साथ हम ड्यूल-टोन कलर स्कीम की उम्मीद कर सकते हैं, जबकि वर्तमान में इसे लेकसाइड ब्राउन, मिस्ट सिल्वर और डायमंड व्हाइट सिंगल-टोन शेड्स में बेचा जाता है। कार को फ्रंट में भी कुछ अपडेट मिल सकते हैं, हालाँकि इसके पावरट्रेन में बदलाव की उम्मीद नहीं है।

वहीं दूसरी और महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट की बात करें तो इसे ज्यादा पावरफुल 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो कि 130 बीएचपी की पावर और 230 एनएम का टार्क विकसित करता है। इसके साथ ही कंपनी अगले कुछ हफ्ते में देश में एक्सयूवी300 के इलेक्ट्रिक वर्जन को एक्सयूवी400 ईवी के रूप में पेश करेगी, जिसमें एक बार चार्ज होने पर करीब 400 किमी की रेंज होने की उम्मीद है।