अविश्वसनीयः Mahindra Bolero ने JCB से बचाई युवक की जान- देखिए वीडियो

Bolero Accident

केरल के एक व्यक्ति के लिए यह भाग्यशाली दिन था, जब महिंद्रा बोलेरो एक जेसीबी की राह में आ गई, जिससे उसकी जान बच गई

महिन्द्रा (Mahindra) कारों की बिल्ड क्वालिटी को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं, हालांकि ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में Mahindra XUV300 भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। इस कार को एडल्ट ऑक्यूपन्ट प्रोटेक्शन रेटिंग में 5 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपन्ट प्रोटेक्शन रेटिंग में 4 स्टार मिले हैं।

इसके विपरीत महिन्द्रा स्कार्पियो (Mahindra Scorpio) या महिन्द्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) के बिल्ड क्वालिटी की बात की जाए तो इसकी काफी आलोचना होती रहती है और इन्हें जीरो स्टार मिले हैं, लेकिन हाल में एक ऐसा वीडियो saamne आया है, जिसके कारण महिन्द्रा बोलेरो की काफी तारीफ हो रही है और यहां तक कहा जा रहा है कि महिन्द्रा बोलेरो ने यमराज का रास्ता बदल दिया है।

यह वीडियो केरल के थोडुकप्पु की बताई जा रही है और हादसा कोझीकोड-पलक्कड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है। सीसीटीवी फूटेज 25 जुलाई 2020 की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सड़क के किनारे अपनी बाइक खड़ी करके मोबाइल पर बात कर रहा है।

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि इसी दौरान युवक की तरफ एक अनियंत्रित जेसीबी (JCB) बढ़ती चली आ रही है, लेकिन इसी दौरान सामने से एक महिन्द्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) आ जाती है और उसकी सीधी टक्कर जेसीबी से हो जाती है। इस भीषण टक्कर के बाद युवक की मोटर साइकिल रोड पर दूर छिटक जाती है और युवक किसी तरह से गिरते पड़ते वहां से दूर भागता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बोलेरो ने अच्छी खासी ब्रेक भी ली है जिसके कारण बाइकर की जान बच गयी।

घटना के बाद जेसीबी पेड़ से टकरा जाती है। सौभाग्य से, जेसीबी और बोलेरो दोनों के चालक को ज्यादा चोट नहीं आयी है और  उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस कार की की मजबूती की सराहना की है और ट्विटर पर लिखा है कि ‘ऐसा लग रहा था कि बोलेरो एक जीवित चीज बन गई और उसका एकमात्र मिशन मोटर साइकिल चालक को बचाना था’। आनंद महिन्द्रा के इस ट्विट को लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है।

बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ग्रामीण सड़कों पर सबसे ज्यादा चलने वाली मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल बोलेरो को हाल ही में बीएस6 में अपग्रेड किया है और इसे नए सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। 2020 महिंद्रा बोलेरो (फेसलिफ्ट) की कीमत 7.98 से शुरू होकर 8.99 लाख रूपए तक जाती है।