नवंबर 2020 में Mahindra Bolero की बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि

Mahindra Bolero

नवंबर 2020 में महिंद्रा बोलेरो की कुल 6,055 यूनिट की बिक्री हुई है, जिसके साथ यह अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कार बन गई है

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने नवंबर 2020 में बेची गई 18,000 हजार से ज्यादा यूनिट की बिक्री के साथ भारत में अपनी सालाना बिक्री में वृद्धि का आनंद लिया है। कंपनी ने नवंबर 2020 में सालाना आधार पर 24.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो कि काफी महत्वपूर्ण है। हालांकि कंपनी की बिक्री में मासिक आधार पर लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जो कि बहुत हैरान करने वाला तथ्य नहीं है।

कंपनी ने नवंबर 2020 में ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी लोकप्रिय कार महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) की 6,055 यूनिट्स की बिक्री है, जो कि इस देसी कार निर्माता की लाइनअप में सबसे ज्यादा बिकने वाली यूवी बनने में कामयाब हुई। यहाँ दिलचस्प बात यह भी है कि अक्टूबर 2020 में महिंद्रा की रेंज में भी बोलेरो सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रही, इसकी 7,624 यूनिट की बिक्री हुई थी।

हालांकि अक्टूबर 2020 के मुकाबले नवंबर 2020 की तुलना करें तो यह 20.58 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि है, लेकिन यह कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन है, जो कि शानदार है। कंपनी ने पिछले (नवंबर 2020) साल इसी महीने बोलेरो की 5,127 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि सालाना आधार पर 18.10 प्रतिशत की वृद्धि है।

Mahinda bolero1

बता दें कि भारत में एमपीवी मार्केट स्पेस में मारुति सुजुकी एर्टिगा (9,557 यूनिट) के बाद महिंद्रा बोलेरो दूसरे स्थान पर रही है। Ertiga इस सेगमेंट में काफी समय से बेस्टसेलर रही है, जिसकी कुल बिक्री शानदार रही है, जबकि बोलेरो की बिक्री भी बेहद प्रभावशाली होने के साथ-साथ इसकी किफायती मूल्य सूची और टछ प्रकृति से प्रभावित हुई है।

महिंद्रा बोलेरो को पहली बार भारत में 2000 में पेश किया गया था, और कुछ वर्षों के दौरान यह वाहन खरीददारों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। अपने नए बोलेरो की लंबाई 3,995 मिमी है, जबकि 1,745 मिमी की चौड़ाई, 1,880 मिमी की ऊंचाई और 2,680 मिमी का लंबा व्हीलबेस इसे एक शानदार कार बनाता है। पावर देने के लिए बोलेरो को 1.5-लीटर mHawk डीजल इंजन मिला है। यह एक टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन -3 मोटर है, जो कि 75 पीएस की अधिकतम पावर और 210 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। ऑफर पर केवल एक ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है, जो कि रियर व्हील को पावर सप्लाई करता है।

Mahindra Bolero-2

बोलेरो केवल 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है, जिसमें अंतिम दो रो आमने सामने है। फीचर्स के रूप में इसे मैनुअल एसी, कीलेस एंट्री, ड्राइवर एयरबैग, ABS, पावर विंडो, और USB और AUX कनेक्टिविटी के साथ 2DIN ऑडियो सिस्टम मिलता है। महिंद्रा बोलेरो की कीमत 7.64 लाख, रुपये रुपये से शुरू होती है, जो कि टॉप वेरिएंट में 9.01 लाख (एक्स-शोरूम कीमत, नई दिल्ली) तक जाती है।