फरवरी 2022 में महिंद्रा बोलेरो की बिक्री हुई 11,000 यूनिट के पार

Mahindra Bolero

महिंद्रा ने फरवरी 2022 में अपनी बोलेरो की कुल मिलाकर 11,045 यूनिट की बिक्री की है, जो सालाना आधार पर 128 फीसदी की शानदार वृद्धि है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी बिक्री के आकड़ो को जारी कर दिया है और कंपनी ने अब तक की अपनी सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है। फरवरी 2022 में महिंद्रा ने भारत में कुल मिलाकर 27,563 यूनिट की बिक्री की है, जो फरवरी 2021 में बेची गई 15,380 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 79.2 फीसदी की वृद्धि है।

पिछले महीने महिंद्रा की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान इसकी प्रमुख एमयूवी बोलेरो ने दिया है, वहीं महिंद्रा थार, महिंद्रा एक्सयूवी700, महिंद्रा स्कॉर्पियो और महिंद्रा एक्सयूवी300 भी अपने-अपने सेगमेंट में उल्लेखनीय बिक्री की है। महिंद्रा ने फरवरी 2022 में बोलेरो की कुल 11,045 यूनिट की बिक्री की है, जो जो फरवरी 2021 में बेची गई 4,843 यूनिट के मुकाबले 128 फीसदी की शानदार वृद्धि रही।

वहीं जनवरी 2021 में बोलेरो की बिक्री की बात करें तो भारत में इसकी केवल 3,506 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह बोलेरो ने मासिक आधार पर भी अपनी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। इस बिक्री के साथ बोलेरो 7-सीटर सेगमेंट में मारूति सुजुकी एर्टिगा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। एर्टिगा की फरवरी 2022 में कुल मिलाकर 11,649 यूनिट की बिक्री हुई है।2021-Mahindra-Bolero-Neo-4.jpgबता दें कि महिंद्रा बेलेरो पिछले दो दशकों के सबसे लोकप्रिय कार ब्रांड में से एक है और महिद्रा इस बैज के साथ भारत में बोलेरो और बोलेरो नियो नाम की दो गाड़ियों की बिक्री करती है। भारत में महिंद्रा बोलेरो की कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपए तक है। वहीं महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमत 8.99 लाख से शुरू होकर 11.33 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।

महिंद्रा बोलेरो को पावर देने के लिए 1.5 लीटर, डी75, एमहॉक डीज़ल इंजन दिया गया है जो 76 पीएस की पावर और 210 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो केवल टू-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आता है।Mahindra Bolero-2

फीचर्स के रूप में बोलेरो को ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ-इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, मैनुअल एसी और पावर स्टीयरिंग आदि दिया गया है, जबकि एबीएस, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट आदि सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा है।