महिंद्रा बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रा स्ट्रॉन्ग – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

Mahindra bolero extra pickup

महिंद्रा बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रा स्ट्रॉन्ग 2523 सीसी, DI, टर्बो चार्ज्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 76 एचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

साल 1945 से ही वाहनों का निर्माण कर रही ऑटोमोबाइल दिग्गज महिंद्रा देश में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इसके बेड़े में ट्रक, कार से लेकर मोटरसाइकिल तक की मौजूदगी है, जबकि कंपनी भारत में माल ढ़ुलाई व व्यवसाइयों के लिए बोलेरो प्लेटफार्म पर आधारित पिकअप ट्रकों की भी एक लंबी सीरीज की पेशकश करती है, जो न केवल अपने पावर और परफार्मेंस के कारण देश में काफी लोकप्रिय है, बल्कि पिकअप रेंज में अपना नेतृत्व बरकरार रखे हुए हैं।

बोलेरो पिकअप रेंज तहत विभिन्न पेलोड क्षमता में 7 अलग-अगल माडलों की पेशकश की जाती है, लेकिन महिंद्रा बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रा स्ट्रॉन्ग पहले से भी ज़्यादा पावर, नए फ़ीचर्स, मज़बूत और भरोसेमंद डबल बेयरिंग एक्सल, बड़े टायर, बेहतर क्वालिटी के लिए प्रबलित फ़्रेम और ज़्यादा स्थिरता के लिए स्टेबीलाइज़र बार के साथ एक कदम और आगे बढ़ जाती है। इसका बेहतर इंटीरियर और ज़्यादा चौड़े व आरामदायक सीट ड्राइविंग के अनुभव को बेहतर बनाने का कार्य करते हैं।

महिंद्रा बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रा स्ट्रॉन्ग का आकार

महिंद्रा बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रा स्ट्रॉन्ग को 1.25t (1245 किलो), 1.7t (1700 किलो), 1.3t (1300 किलो) और 1.5t (1500 किलो) के साथ चार पेलोड क्षमता में पेश किया जाता है, जिसकी कुल लंबाई 5219, ऊंचाई 1865 मिमी, चौड़ाई 1700 मिमी है। गाड़ी का व्हीलबेस 3264 मिमी रखा गया है, जबकि यह 60 लीटर और 57 लीटर की क्षमता वाले दो फ्यूल टैंक के विकल्पों के साथ पेश की जाती है। इसकी सीटिंग कैपिसिटी ड्राइवर+1 है, जबकि चारों वेरिएंट का कुल वजन क्रमश: 1750 किलो, 1790 किलो, 1715 किलो और 1745 किलो रखा गया है।

Mahindra bolero extra pickup-3

महिंद्रा बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रा स्ट्रॉन्ग के टायर

महिंद्रा बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रा स्ट्रॉन्ग के 1.25t और 1.3t वाले वेरिएंट के रिम का साइज 5.5J x 38.1 और टायर का साइज 7.00R15, 10 PR है, वहीं 1.7t और 1.5t वाले वेरिएंट के रिम का साइज 5.5J x 38.1 और टायर का साइज 7.00R15, 12 PR है। सभी चारों वेरिएंट रेडियल टायर व ट्यूब पर सवारी करते हैं। गाड़ी को फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है, जबकि पावर स्टियरिंग व मैनुअल स्टियरिंग वैकल्पिक है। बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रा स्ट्रॉन्ग में फ्रंट और रियर दोनों और रीजिड लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन दिए गए हैं।

महिंद्रा बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रा स्ट्रॉन्ग का डिजाइन स्ट्रॉन्ग

महिंद्रा बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रा लॉन्ग का लुक काफी आकर्षक है और यह बेहतर इंटीरियर्स, स्टाइलिश डैशबोर्ड और ज़्यादा चौड़े व आरामदायक सीट के साथ पेश किया जाता है। वास्तव में इस गाड़ी को बोलेरो एसयूवी जैसा फ्रंट एंड मिलता है और इसमें आकर्षक मल्टी रिफ्लेक्टर हेडलैम्प्स देखे जा सकते हैं। इसे केवल सफ़ेद कलर विकल्प के साथ पेश किया जाता है।

Mahindra bolero extra pickup-4

महिंद्रा बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रा स्ट्रॉन्ग के फीचर्स और सेफ्टी

फीचर्स के रूप में बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रा स्ट्रॉन्ग को पावर स्टीयरिंग, ड्राइवर इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पार्किंग ब्रेक्स, ईएलआर सीटबेल्ट, इंजन इम्मोबिलाइजर, फ्लोर मैट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री आदि मिलते हैं, जबकि ड्राइवर की सुरक्षा के लिए इसे ELR सीट बेल्ट्स दिया गया है।Mahindra bolero extra pickup-5

गाड़ी में बेहतरीन ब्रैकिंग के लिए LSPV (लोड सस्पेंशन प्रोपोर्टिनिंग वाल्व) ब्रेक्स है, जबकि इंजन इम्मोबिलाइज़र चोरी से सुरक्षा देता है। बड़े बोनट वाला एसयूवी डिज़ाइन ड्राइवर की सुरक्षा और आराम को बेहतर बनाता है। वास्तव में महिंद्रा की गाड़ियां अपनी मज़बूत डिज़ाइन के लिए जानी जाती है और इसमें मज़बूत बॉडी और चैसी, दमदार मेटल बंपर, 8 कमानी पट्टी वाला पिछला सस्पेंशन आदि है।

महिंद्रा बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रा स्ट्रॉन्ग का इंजन पावर और परफार्मेंस

महिंद्रा बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रा स्ट्रॉन्ग 2523 सीसी, DI, टर्बो चार्ज्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 3200 आरपीएम पर 76 एचपी की पावर और 1400-2200 आरपीएम पर 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें 5 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियर है।

Mahindra bolero extra pickup-2

महिंद्रा बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रा स्ट्रॉन्ग का माइलेज

महिन्द्रा का दावा है कि बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रा स्ट्रॉन्ग एक लीटर में 16.7 लीटर का माइलेज देता है।

महिंद्रा बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रा स्ट्रॉन्ग की कीमत और प्रतिद्वंदी

भारत में महिंद्रा बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रा स्ट्रॉन्ग की कीमत 8.2 लाख रूपए से लेकर  8.94 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है। भारत में इसका मुकाबला टाटा योद्धा और इसुजु डी-मैक्स से है।