महिंद्रा बोलेरो नियो N10 (ऑप्शनल) वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 10.69 लाख रूपए

2021-Mahindra-Bolero-Neo-4.jpg

महिंद्रा बोलेरो नियो खरीददारों के लिए N4, N8, N10 और N10 (O) के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जो कि 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर डीजल इंजन (100 एचपी/ 260 एनएम) द्वारा संचालित है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने जुलाई 2021 में महिंद्रा बोलेरो नियो को लॉन्च किया था। यह कार खरीददारों के लिए N4, N8, N10 और N10 (O) के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसके तीन शुरूआती वेरिएंट की कीमत 8.48 लाख रुपये, 9.48 लाख रुपये और कीमत 9.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है। हालांकि अब तक कंपनी ने N10 (O) की कीमत का खुलासा नहीं किया था।

हालांकि अब महिंद्रा ने बोलेरो नियो N10 (O) की कीमत का खुलासा कर दिया है, जो कि 10.69 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। इस तरह अब बोलेरो नियो की कीमत 8.48 लाख रुपए से लेकर 10.69 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है। N10 (O) वेरिएंट बोलेरो नियो का टॉप वेरिएंट है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि बोलरो निय़ो पिछले साल बंद हो चुकी टीयूवी300 का रिबैज वर्जन है और इसे एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई अपडेट मिले हैं। भारत में N10 (O) वेरिएंट को विशेष रूप से मैकेनिकल लॉकिंग रियर डिफरेंशियल के साथ पेश किया गया है।mahindra bolero neo-17बोलेरो नियो N10 (O) वेरिएंट को फॉलो मी होम फंक्शन के साथ स्टैटिक बेंडिंग हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, अलॉय व्हील, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर आर्मरेस्ट, मिडिल-रो सेंटर आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्ट विंग मिरर, क्रूज़ कंट्रोल और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसी प्रमुख विशेषताएं दी गई हैं।

महिंद्रा बोलेरो नियो को पावर देने के लिए 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जिसे बीएस6 में अपडेट किया गया है। यह इंजन अब 3750 आरपीएम पर 100 एचपी की पावर और 1750 आपीएम पर 260 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है।

2021-Mahindra-Bolero-Neo-2.jpgकंपनी का दावा है कि यह एसयूवी 17.28 किमी प्रति किलोमीटर का माइलेज देती है। खरीददारों के लिए यह रॉकी बेज, नेपोली ब्लैक, डायमंड पर्ल, मैजेस्टिक सिल्वर, हाईवे रेड और पर्ल व्हाइट के साथ 6 कलर विकल्प में उपलब्ध है। महिंद्रा जल्द ही देश में बोलेरो नियो के 9-सीटर वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रही है।