महिंद्रा बोलेरो नियो सितम्बर 2021 के आसपास होगी लॉन्च

2021 mahindra bolro neo

आगामी महिंद्रा बोलेरो नियो बीएस6 1.5-लीटर डीजल इंजन से संचालित हो सकती है, जो लगभग 100 पीएस की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

कुछ महीने पहले भारत में महिंद्रा टीयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन यानि आगामी महिंद्रा बोलेरो नियो को एक विज्ञापन शूट के दौरान देखा गया था। इस कार को टीयूवी300 की जगह बोलेरो नियो का बैज दिया गया है। महिंद्रा की इस कार को देश में लॉन्च किए जानें की अटकलें कई महीनों से है और अब खबर है कि इस कार को इस साल सितंबर के आसपास पेश किया जा सकता है।

बता दें कि भारत में टीयूवी300 की बिक्री साल 2015 से ही हो रही थी, लेकिन 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों के बाद इसे बंद कर दिया गया था। इन दिनों देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी प्रतिस्पर्धा है और इस सेगमेंट में महिंद्रा पहले से ही एक्सयूवी300 की बिक्री कर रही है। लिहाजा भारत में बोलेरो के लोकप्रिय नेमप्लेट को देखते हुए फेसलिफ़्टेड टीयूवी300 को इसका लाभ मिलने की उम्मीद है।

अपडेट कार की बात करें तो इसके फ्रंट फेसिया में बड़े हेडलैंप और इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक नया डिज़ाइन किया गया ग्रिल शामिल है। फ्रंट बंपर को भी अपडेट किया गया है और नए बोनट स्ट्रक्चर को पैदल यात्री क्रैश टेस्ट नियमों को पूरा करने के हिसाब से अपडेट किया जा सकता है। इसमें फिर से डिज़ाइन किये गए टेल लैंप, अलग-अलग फ्रंट और रियर बंपर, टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील आदि हैं।

Mahindra Bolero Neo

एक्सटीरियर के साथ-साथ महिंद्रा बोलेरो नियो के केबिन में भी कई बदलाव होने की उम्मीद है और फीचर्स के रूप में इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल उपकरण कंसोल के साथ अपडेट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हो सकता है। स्टैंडर्ड के तौर पर डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स माउंट उपलब्ध होंगे।

आगामी महिंद्रा बोलेरो नियो को 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलने की ज्यादा संभावना है, जो कि 100 पीएस की अधिकतम पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। इसे विकल्प के रूप में पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या एएमटी के साथ जोड़ा जा सकता है।

Mahindra Bolero Neo

कीमत की बात करें तो महिंद्रा बोलेरो नियो को 8 लाख रूपए से लेकर 11 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के बीच पेश किया जा सकता है। भारत में लॉन्च होने के बाद बोलेरो नियो का मुकाबला देश के सबसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, किआ सोनेट, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, टोयोटा अर्बन क्रूजर और होंडा डब्ल्यूआर-वी जैसी कारों से होगा।