Mahindra ने घरेलू बिक्री में Hyundai को पछाड़ा, फरवरी में नंबर 2 कार निर्माता बनी

Mahindra Thar And Scorpio
Pic Source: Rishav Pratap Singh Rishu

फरवरी 2025 में Mahindra घरेलू बिक्री में Hyundai को 2,693 यूनिट के अंतर से पछाड़कर नंबर 2 कार निर्माता बन गई है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने फरवरी 2025 के महीने में 58,727 यूनिट की कुल बिक्री दर्ज की है, जिसमें घरेलू बाजार में कुल 47,727 यूनिट बेची गईं हैं। वहीं कंपनी ने इसी अवधि के दौरान 11,000 यूनिट का निर्यात किया है। कंपनी का निर्यात मजबूत बना रहा, जिसमें सालाना आधार पर 6.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एसयूवी बाजार में अपनी मजबूत गति जारी रखी और फरवरी 2025 में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की वृद्धि की है। कंपनी ने घरेलू स्तर पर 50,420 यूनिट की बिक्री के साथ हुंडई को 2,693 यूनिट से पीछे छोड़ दिया और समग्र निर्माताओं की बिक्री रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। लगातार नए मॉडलों के आने से यह सब कुछ संभव हुआ है।

घरेलू ब्रांड के हालिया लॉन्च को ग्राहकों द्वारा खूब सराहा गया है, जैसे कि फेसलिफ्टेड XUV300, जिसे अब XUV 3XO के रूप में बेचा जाता है। वहीं इनमें पांच-दरवाजे वाली थार रॉक्स और हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा XEV 9e और BE 6 भी शामिल हैं, जिन्हें पहले दिन ही 30,000 से अधिक बुकिंग मिली थी। महिंद्रा विभिन्न सेगमेंट में मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ा रहा है और कई नए मॉडल आने की तैयारी कर रहे हैं।

mahindra Scorpio N-2
Pic Source: Akash Mandal

महिंद्रा वर्तमान में टाटा पंच ईवी को टक्कर देने के लिए XUV 3XO आधारित कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी का परीक्षण कर रही है, जबकि XUV.e8 कॉन्सेप्ट पर आधारित आगामी XEV 7e पोर्टफोलियो में XEV 9e के नीचे स्थित होगी। 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी की तस्वीरें हाल ही में लीक हुई थी और उम्मीद है कि इसमें प्रति चार्ज 500 किमी से अधिक की रेंज मिलेगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा के अनुसार, “फरवरी में, हमने 19 फीसदी की वृद्धि के साथ 50,420 एसयूवी की बिक्री दर्ज की है और 15 फीसदी की वृद्धि के साथ कुल 83,702 वाहन बेचे। यह मजबूत प्रदर्शन हमारे एसयूवी पोर्टफोलियो के लिए निरंतर सकारात्मक गति का परिणाम है।

Hyundai creta Electric SUV 3

पिछले साल, हुंडई ने अपडेटेड अल्काजार के साथ मिडसाइज़ एसयूवी सेगमेंट में अपना प्रभुत्व बढ़ाने के लिए क्रेटा फेसलिफ्ट को पेश किया था। वहीं हाल ही में कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में क्रेटा ईवी को लॉन्च किया था। वर्तमान में, कार निर्माता इस साल के अंत में लॉन्च के लिए दूसरी पीढ़ी की वेन्यू को विकसित कर रहा है, जबकि बिल्कुल नई क्रेटा के 2027 में आने की संभावना है। आगामी वेन्यू के अलावा, हुंडई एक बिल्कुल नई हाइब्रिड एसयूवी भी ला सकती है, जो पोर्टफोलियो में अल्काजार के ऊपर स्थित होगी।