भारत में महिंद्रा अल्टूरस G4 फेसलिफ्ट ADAS के साथ जल्द होगी लॉन्च

ssangyong rexton facelift

महिंद्रा अल्टूरस G4 फेसलिफ्ट को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) जैसे कुछ नए फीचर्स के साथ-साथ एक्सेटीरियर और इंटीरियर में भी अपडेट मिलने की उम्मीद है

घरेलू कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने साल 2018 में अपनी फुल साइज एसयूवी अल्टूरस G4 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह एसयूवी मूलरूप से SsangYong Rexton G4 का रीबैज वर्जन है। हालाँकि एक सक्षम एसयूवी होने के बावजूद भी अल्टूरस G4 की बिक्री टोयोटा फॉच्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर जैसी एसयूवी के मुकाबले काफी कम रही है।

महिंद्रा अल्टूरस G4 की बिक्री कई बार तो एक अंक तक रही है और जनवरी 2022 में महिंद्रा इसकी एक भी यूनिट नहीं बेच पाई है। इसलिए कई बार यह भी अटकलें सामने आईं हैं कि महिंद्रा इसकी बिक्री को बंद कर देगी। हालाँकि महिंद्रा ने सभी अफवाहो का खंडन किया था और अब खबर है कि कंपनी प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए अल्टूरस G4 को अपडेट देने जा रही है।

हाल ही में सामने आई खबरों की मानें तो महिंद्रा अपनी इस फ्लैगशिप एसयूवी को फेसलिफ्ट अपडेट देने जा रही है, जिसके तहत कार को कॉस्मेटिक और इंटीरियर अपडेट मिलेंगे। इसके अलावा इस कार को कई नई सुविधाएं भी प्राप्त होंगी। इस नए अपडेट के साथ कंपनी प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट को नए सिरे से हिट करने का प्रयास करेगी।Mahindra Alturas3घरेलू निर्माता के नवीनतम लॉन्च एक्सयूवी700 और दूसरी पीढ़ी के थार ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय रही है और महिंद्रा सेमीकंडक्टर की कमी के कारण उनकी उच्च प्रतीक्षा अवधि को कम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। अल्टूरस G4 फेसलिफ्ट को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) तकनीक मिलेगी, जो एक्सयूवी700 में भी दिया गया है और देश में एक अन्य कार एमजी एस्टर में उपलब्ध है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 में ऑटोमेटिक क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ड्राइवर drowsiness डिटेक्शन और ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट आदि की पेशकश की जाती है और यह अपडेटेड अल्टूरस G4 में भी उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसे वर्तमान में CKD रूट के माध्यम से देश में लाया गया है।ssangyong rexton facelift-2इस 7-सीटर एसयूवी को 18-इंच के अलॉय व्हील, सात-इंच का कलर्ड TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, आठ-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि मिलते हैं। वर्तमान में महिंद्रा अल्टूरस G4 को 2WD और 4WD के साथ दो वेरिएंट में बेचा जाता है, जिनकी कीमत 28.84 लाख रूपए और 31.84 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए रखी गई है।

हालाँकि फेसलिफ्ट अपडेट के साथ अल्टूरस G4 के इंजन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है और यह मौजूदा 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर, डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी। यह इंजन 4,000 आरपीएम पर 178 बीएचपी की अधिकतम पावर और 1,600-2,600 आरपीएम पर 420 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 7-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।