महिंद्रा 585डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर – कीमत, फीचर्स, पावर, वेट लिफ्टिंग, माइलेज

Mahindra 585 Di XPplus tractor-3

महिंद्रा 585डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर 4-सिलेंडर, वाटर कूल्ड, डीआई डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 2100 आरपीएम पर 50 एचपी की पावर और 198 एनएम का टॉर्क विकसित करता है

भारत के सबसे पुराने ट्रैक्टर निर्माताओं में से एक महिंद्रा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। यह कंपनी देश में 1945 से ही वाहनों का निर्माण कर रही है और यह केवल कार या ट्रैक्टर ही नहीं बल्कि मोटरसाइकिल, तिपहिया और ट्रक तक की बिक्री करती है। महिंद्रा के घरेलू पोर्टफोलिय़ो में 15 एचपी की रेंज से लेकर 75 एचपी तक की रेंज में 35 से भी ज्यादा ट्रैक्टर शामिल हैं।

महिंद्रा देश में 585 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की भी बिक्री करती है, जो कि 50 एचपी की रेंज में आता है और इसके साथ सेगमेंट में कम ईंधन खपत के साथ ज्यादा ताकत का दावा है। यह ट्रैक्टर अपने शक्तिशाली ईएलएस डीआई इंजन, ज्यादा टॉर्क और उत्कृष्ट बैकअप टॉर्क के कारण सभी तरह कृषि उपकरणों के साथ बेजोड़ प्रदर्शन देता है।

महिंद्रा 585डीआई एक्सपी प्लस का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

महिंद्रा 585डीआई एक्सपी प्लस मूलतः 2-व्हील ड्राइव (2WD) सिस्टम के साथ आने वाला ट्रैक्टर है। हालॉँकि इसका आकार उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसकी वेट लिफ्टिंग क्षमता 1,850 किलो है और इसमें 49 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो लंबे समय तक कार्य करने की अनुमति देता है।Mahindra 585 Di XPplus tractor-2

महिंद्रा 585डीआई एक्सपी प्लस के टायर

महिंद्रा 585डीआई एक्सपी प्लस के फ्रंट टायर का साइज 7.50×16 और रियर टायर का साइज 14.9×28 है। यह ट्रैक्टर 30 घंटे प्रति किमी की फॉरवर्ड स्पीड और 11.9 प्रति घंटे की रिवर्स स्पीड के साथ दौड़ सकता है। इसे संचालित करने के लिए डुअल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग और मैनुअल स्टीयरिंग का विकल्प दिया गया है और इसे ब्रेकिंग में ड्राई डिस्क या ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स से लैस किया गया है, जो ज्यादा पकड़ और कम फिसलन प्रदान करते हैं।

महिंद्रा 585डीआई एक्सपी प्लस का पावर और परफार्मेंस

महिंद्रा 585डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर को पावर देने के लिए 4-सिलेंडर, वाटर कूल्ड, डीआई डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 2100 आरपीएम पर 50 एचपी की पावर और 198 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 10 गियरब़ॉक्स (8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स) के साथ जोड़ा गया है।

महिंद्रा 585डीआई एक्सपी प्लस के फीचर्स और एक्सेसरीज

महिंद्रा 585डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर का डिजाइन काफी आकर्षक है और इसे आरामदायक सीट दी गई है। यह ट्रैक्टर गेहूं, चावल, गन्ना आदि के कार्यों में बेहद लचीला है और हुक, टॉप लिंक, कैनोपी, ड्रॉयर और बंपर अतिरिक्त एक्सेसरीज का हिस्सा है। इसका इस्तेमाल कल्टीवेटर, रोटावेटर, हल, प्लांटर जैसे कई उपकरणों के लिए किया जाता है।Mahindra 585 Di XPplus tractor

महिंद्रा 585डीआई एक्सपी प्लस का माइलेज

हालाँकि महिंद्रा 585डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन महिंद्रा का दावा है कि यह हर तरह के कार्यों के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है और इसकी मेंटनेंस लागत भी काफी कम है।

महिंद्रा 585डीआई एक्सपी प्लस की कीमत

भारत में महिंद्रा 585डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की कीमत 6.70 लाख रूपए से लेकर 7.00 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।