महिंद्रा 575 डीआई एसपी प्लस – कीमत, फीचर्स, पावर, वेट लिफ्टिंग, माइलेज

Mahindra 575di Sp plus

महिंद्रा 575 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर 2969 सीसी, 4-सिलेंडर, वाटर कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 47 एचपी की पावर विकसित करता है

महिंद्रा भारत की सबसे पुरानी ऑटोमोबाइल कंपनिय़ों में से एक है और यह कंपनी 1945 से ही वाहनों का निर्माण कर रही है। महिंद्रा के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में केवल कार या ट्रैक्टर ही नहीं बल्कि मोटरसाइकिल, तिपहिया और ट्रक तक शामिल हैं। आज यह कंपनी देश में 15 एचपी की रेंज से लेकर 75 एचपी तक की रेंज में 35 से भी ज्यादा मॉडल की एक विस्तृत सीरीज की पेशकश करती है।

महिंद्रा के घरेलू लाइनअप में महिंद्रा 575 डीआई एसपी प्लस नाम का भी एक ट्रैक्टर है, जो कि 47 एचपी की रेंज में आता है और यह अपनी ताकत और मल्टीपरपज नेचर के लिए जाना जाता है। महिंद्रा 575 डीआई एसपी प्लस अपने शक्तिशाली ईएलएस डीआई इंजन, ज्यादा टॉर्क और उत्कृष्ट बैकअप टॉर्क के साथ सभी कृषि उपकरणों के साथ बेजोड़ प्रदर्शन देता है और किसानों के साथ-साथ व्यवसायियों की भी पसंद बन जाता है।

महिंद्रा 575 डीआई एसपी प्लस का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

हालांकि महिंद्रा 575 डीआई एसपी प्लस का आकार फिलहाल उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके वजन उठाने की क्षमता 1,500 किलो है। ट्रैक्टर का फ्यूल टैंक भी काफी बड़ा है, जो कि लंबे समय तक बिना रुके कार्य करने की अनुमति देता है।Mahindra 575di Sp plus-2

महिंद्रा 575 डीआई एसपी प्लस के टायर

महिंद्रा का 575 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव व 4 व्हील ड्राइव सिस्टम दोनों विकल्प के साथ आता है और इसके फ्रंट टायर का साइज 6.00×16 और रियर टायर का साइज 14.9×28 है। ट्रैक्टर को पावर स्टीयरिंग और मैनुअल स्टियरिंग (वैकल्पिक) द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है और इसे ऑयल इम्मर्सेड ब्रेक दिया गया है।

महिंद्रा 575 डीआई एसपी प्लस का पावर और परफार्मेंस

महिंद्रा 575 डीआई एसपी प्लस को पावर देने के लिए 2969 सीसी, 4-सिलेंडर, वाटर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 47 एचपी की पावर विकसित करने में सक्षम है। यह इंजन 10 गियरबॉक्स (8 फॉरवर्ड+2 रिवर्स) के साथ जुड़ा है और कांस्टेंट मेश व सिंगल/ड्यूल RCRPTO (वैकल्पिक) क्लच के साथ पेश किया जाता है। महिंद्रा के इस ट्रैक्टर की अधिकतम फारवर्ड स्पीड 31.3 किमी प्रति घंटा और रियर स्पीड 12.5 प्रति घंटा तक है।Mahindra 575di Sp plus

महिंद्रा 575 डीआई एसपी प्लस के फीचर्स और एक्सेसरीज

महिंद्रा 575 डीआई एसपी प्लस में ड्राइवर के आराम का ध्यान रखा गया है और इसे आरामदायक सीट दी गई है। ट्रैक्टर में सुपीरियर स्टाइल व डिजाइन देखा जा सकता है और इसका इस्तेमाल कल्टीवेटर, जाइरोवेटर, एमबी हल, डिस्क हल, आलू बोने की मशीन, आलू/मूंगफली खोदने वाली मशीन, बीज ड्रिल, सिंगल एक्सल ट्रेलर, हेंगा, टिपिंग ट्रेलर, थ्रेसर, फुल केज व्हील, हॉफ केज व्हील, पोस्ट होल डिगर, पानी का पम्प, स्क्रैपर, जेनसेट और रिजर आदि के साथ भी किया जा सकता है।

महिंद्रा 575 डीआई एसपी प्लस का माइलेज

हालांकि महिंद्रा 575 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन महिंद्रा फॉर्म और इक्वीपमेंच सेक्टर का दावा है कि यह हर तरह के कार्य के दौरान बेहतर ईंधन दक्षता देता है और इसकी मेंटनेंस लागत भी काफी कम है।

महिंद्रा 575 डीआई एसपी प्लस की कीमत

भारत में महिंद्रा 575 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर की कीमत 6.29 लाख से लेकर 6.59 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।