महेंद्र सिंह धोनी ने खरीदी टीवीएस रोनिन, बेहतरीन लुक्स और फीचर्स से है लैस

tvs ronin-4

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने गैराज में गेलेक्टिक ग्रे रंग में टीवीएस रोनिन को जोड़ा है और यह 225 सीसी इंजन से लैस है

महेंद्र सिंह धोनी को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है और वह भारतीय टीम के अब तक के सबसे सफल क्रिकेट कप्तानों में से एक हैं। वह पावर हिटर के रूप में बहादुरी से रन का पीछा करने, एक विकेट कीपर, ऑफ-द-बीट कप्तानी और क्रिकेट के मैदान पर दबाव में अभूतपूर्व शांति के लिए प्रसिद्ध हैं। वह मोटरसाइकिल के भी शौकीन हैं और उनके पास 100 से अधिक मोटरसाइकिलें हैं। इनमें कावासाकी निंजा एच2, एक्स132 हेलकैट, यामाहा आरडी350, राजदूत, सुजुकी शोगुन, यामाहा आरएक्स100, टीवीएस अपाचे 310, कुछ हार्ले डेविडसन, डुकाटी आदि शामिल हैं।

उनकी नवीनतम खरीद टीवीएस रोनिन है, जिसे जुलाई 2022 में लॉन्च किया गया था। टीवीएस मोटर कंपनी के हेड बिजनेस-प्रीमियम, Vimal Sumbly ने गैलेक्टिक ग्रे रंग में तैयार नियो-रेट्रो स्क्रैम्बलर की चाबी धोनी को सौंपी है। मोटरसाइकिल को लाइटनिंग ब्लैक, डेल्टा ब्लू, मैग्मा रेड, स्टारगेज़ ब्लैक, गैलेक्टिक ग्रे और डॉन ऑरेंज के साथ 6 रंगो में बेचा जाता है और यह कुल तीन वैरिएंट में उपलब्ध है।

इसकी कीमत 1.49 लाख रूपए से लेकर 1.71 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। टीवीएस रोनिन एक पैसा वसूल मोटरसाइकिल में से एक है, जो ब्रांड की विशिष्ट निर्माण गुणवत्ता का त्याग किए बिना और इसे एक आकर्षक प्रस्ताव बनाने के लिए सुविधाओं की एक लंबी सूची के साथ आती है। इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के अलावा अधिक महंगी होंडा CB350 RS और येज़्दी स्क्रैम्ब्लर से है।

tvs-ronin-5.jpg

टीवीएस रोनिन डिज़ाइन और एर्गोनॉमिक्स के मामले में एक स्क्रैम्बलर और एक क्रूजर का मिश्रण है। यह 225.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन से पावर प्राप्त करता है, जो 7,750 आरपीएम पर 20.4 बीएचपी की अधिकतम पावर और 3,750 आरपीएम पर 19.93 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

कुछ प्रमुख विशेषताएं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्टेंस, अर्बन और रेन राइड मोड्स, मैसेज और कॉल अलर्ट फंक्शन, स्लिपर और असिस्ट क्लच, साइलेंट के लिए एक एकीकृत स्टार्टर जनरेटर सिस्टम, स्टार्ट और ब्लैक फिनिश्ड एग्जॉस्ट यूनिट, सिंगल-पीस सीट और ट्यूबलर ग्रैब रेल शामिल हैं।

tvs ronin 225-2

मोटरसाइकिल को फ्रंट में शोवा से लिए गए 41 मिमी अपसाइड-डाउन फोर्क्स मिलता है, जबकि रियर में प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट है। यह दोहरे उद्देश्य वाले टायरों के साथ आगे और पीछे 17 इंच के अलॉय व्हील पर सवारी करती है। टीवीएस आने वाले हफ्तों में एक नई 310 सीसी मोटरसाइकिल को लॉन्च कर सकती है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यह RR 310 पर आधारित एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर होगी।