महाराष्ट्र में टाटा नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी की कीमतें 2.5 लाख रूपए तक हुई कम

tata nexon electric dark edition

महाराष्ट्र ईवी पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक कारों की खरीद पर मिल रही सब्सिडी के लिए नेक्सन ईवी का XM व ZX+ वेरिएंट और टिगोर ईवी के सभी तीनों वेरिएंट पात्र हैं

महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में राज्य में अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पॉलिसी को शुरू करने की घोषणा की है, जिसके माध्यम में अब ईवी खरीदार राज्य सरकार द्वारा दी जानें वाली सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे। राज्य सरकार ने एक नई अधिसूचना जारी करके ईवी निर्माताओं को सब्सिडी का लाभ खरीददारों को देने और उसकी रूपरेखा को तैयार करने का आदेश दिया है, जो कि केवल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक कारों पर भी लागू है।

राज्य सरकार की इस नीति के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन में छूट दी जा रही है, जिससे कारों की आन रोड कीमत काफी कम हो रही है। वास्तव में सरकार की ओर से खरीददारों को प्रति केडब्यूएच बैटरी पैक के हिसाब से 5,000 रुपए का इनसेंटिव दिया जा रहा है, जो कि 30 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वाली गाड़ी तक के लिए मान्य है।

इस तरह इलेक्ट्रिक कारों पर 1.5 लाख रुपए का इनसेंटिव है, जबकि अगर खरीददार 31 दिसंबर 2021 से पहले राज्य में नई इलेक्ट्रिक कार लेते हैं, तो 1 लाख रुपये का अतिरिक्त इनसेंटिव दिया जाएगा। इस प्रकार इलेक्ट्रिक कारों की खरीद पर कुल मिलाकर 2.5 लाख रुपए का इनसेंटिव उपलब्ध है। सरकार पुरानी कार को स्क्रैप में देकर नई इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने वालों को भी 25,000 रुपए का अतिरिक्त स्क्रैपेज बोनस दे रही है।tata tigor electricहालांकि यहां ध्यान देने वाली बात है कि सब्सिडी का लाभ केवल उन वाहनों को मिल रहा है, जिनकी लागत 15 लाख रुपए (एक्स-फैक्ट्री) से ज्यादा नहीं है। इसका अर्थ है कि इस सब्सिडी के लाभ के लिए एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक पात्र नहीं है, लेकिन हाल ही में पेश की गई टाटा टिगोर ईवी और टाटा नेक्सन ईवी के खरीददार सरकार की इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।

हालांकि टाटा नेक्सन ईवी का केवल बेस एक्सएम और मिड-स्पेक जेडएक्स प्लस वेरिएंट 2.50 लाख रुपए की सब्सिडी के लिए पात्र है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमतें छूट के बाद क्रमशः 11.49 लाख रुपए और 13.15 लाख रुपए हो जाएगी, जबकि टाटा टिगोर ईवी ज़िपट्रॉन के सभी वेरिएंट (एक्सई, एक्सएम और एक्सजेड प्लस) इस सब्सिडी के लिए योग्य हैं और 2.30 लाख रुपए की सब्सिडी के साथ इनकी कीमतें घटकर 9.69 लाख रुपए से लेकर 10.84 लाख (एक्स-शोरूम, सभी इंसेंटिव सहित) हो जाएगी।

2021 tata tigor electric-3बता दें कि टाटा टिगोर ईवी एक्सई, एक्सएम और एक्सजेड प्लस के साथ तीन वेरिएंट मे उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमश: 11.99 लाख रूपए से लेकर 13.14 लाख रुपए तक है, जबकि नेक्सन ईवी एक्सएम, एक्सजेड प्लस, एक्सजेड प्लस लक्स, एक्सजेड प्लस डार्क और एक्सजेड प्लस लक्स डार्क के साथ पांच वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 13.99 लाख रुपए से लेकर 16.65 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली) है।

स्पष्ट है कि इस सब्सिडी के साथ देश में उपलब्ध ये कारें और भी ज्यादा सुलभ बन जाएगी और लोगों को आकर्षित करेंगी। हालांकि यहां ध्यान देने वाली है कि यह छूट केवल महाराष्ट्र में लागू है और 1 जनवरी 2022 को सरकार द्वारा दिए जा रहे 1 लाख रुपए के अतिरिक्त इंसेटिव का लाभ नहीं मिलेगा। इस पॉलिसी के साथ महाराष्ट्र सरकार का लक्ष्य राज्य में 2025 तक इलेक्ट्रिक कारों के रजिस्ट्रेशन को पांच प्रतिशत तक बढ़ाना हिस्सा बनाना है।