माधुरी दीक्षित की कस्टमाइज्ड Toyota Innova लक्ज़री में Mercedes को देती है मात

Madhuri Dixit Customised Innova

माधुरी दीक्षित की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को दिलीप छाबड़िया की डिजाइन फर्म DC2 डिजाइन द्वारा मॉडिफाई किया गया है

भारतीय फिल्म जगत में माधुरी दीक्षित एक लोकप्रिय नामों से एक हैं और उन्हें खासकर अपने नृत्य के लिए जाना जाता है। माधुरी के गैराज में कई लोकप्रिय कारों की भरमार है, जिसमें मर्सिडीज एस-क्लास सैलून और जीएल-क्लास एसयूवी शामिल है। माधुरी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) की भी मालकिन हैं, लेकिन आपको बता दें कि यह कोई आम इनोवा नहीं है।

माधुरी दिक्षित के बेड़े में शामिल इनोवा DC2 द्वारा डिजाइन किया गया मॉडल है, जो कि कई बॉलीवुड हस्तियों की कारों को मॉडिफाई करती है। माधुरी की इनोवा मर्सिडिज की तुलना में कहीं ज्यादा लक्जरी है और इसका इंटीरिय़र काफी शानदार है। सभी DC2 इंटीरियर मॉडिफिकेशन की तरह, लग्जरी का फोकस रियर सीट के यात्रियों की ओर है।

दोनों सीटें इलेक्ट्रिक रूप से एडजेस्टेबल है और आगे की सीटों के पीछे फुटस्ट्रेड है, जबकि यहां दूसरे रो की सीटों में दो लोगों के लिए दो टीवी स्क्रीन हैं। इस तरह पैसेंजर के मनोरंजन का ध्यान रखा गया है। केबिन का अधिकांश भाग साफ्ट लेदर के साथ है और इसे लकड़ी से जुड़ा देखा जा सकता है। सिलिंग में स्टार-स्टड हेडलाइनर हैं, जो रोल्स-रॉयस (Rolls-Royce) में देखा जा सकता है।

Madhuri Dixit customised toyota innova5

इसके अलावा इसे एक बड़ी सिलिंग लाइट मिली है। सेंटर आर्मरेस्ट में एक टच-पैनल है, जिसका इस्तेमाल विभिन्न कार्यों के लिए किया जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि केबिन में ज्यादा स्पेस बनाने के लिए तीसरे रो की सीटों को हटाया नहीं गया है, लेकिन हमें यकीन नहीं है कि क्या वे कभी इस्तेमाल किए जाते हैं। डिजाइनर ने पहले रो की सीटों की भी उपेक्षा नहीं की है, बल्कि इन्हें भी दूसरे रो की सीटों की तरह ही ट्रीटमेंट मिला है।

पूरे केबिन को एक ही कलर के लेदर और लकड़ी के डिज़ाइन के साथ देखा जा सकता है और स्टीयरिंग व्हील के ऊपरी हिस्से में भी इंटीरियर से मेल खाने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया है। सभी यात्रियों के लिए ढेर सारे क्यूबिक होल भी हैं, जो स्नैक्स और अन्य स्टोरेज के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इंटीरियर में इस्तेमाल किया ब्राइट कलर थीम केबिन को वेंटीलेटड टच देते हैं।

Madhuri Dixit customised toyota innova3

इस तरह इनोवा के शानदार मोडिफिकेशन को देखते हुए स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि माधुरी को टोयोटा की ये एमपीवी काफी पसंद है और इसलिए उन्होंने अपनी इनोवा को और भी लक्जरी बनाने के लिए यह म़ॉडिफिकेशन कराया। हालांकि इतने अपडेट के बाद भी इनोवा के इंजन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमें पहला 2.7-लीटर पेट्रोल य़ूनिट है जो 165 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क देता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जबकि दूसरा 2.4-लीटर डीजल इंजन है जो 149 पीएस की पावर और 343 एनएम का टॉर्क देता है। यह यूनिट 6-स्पीड मैनुअल और  6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।