हीरो करिज्मा XMR को कम कीमत में खरीदने का आखिरी मौका! जल्द बढ़ेंगी कीमतें

2023 hero karizma

1 अक्टूबर 2023 से हीरो करिज्मा XMR की नई कीमत 1.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होगी

भारतीय बाजार में करिज्मा ब्रांड सबसे बड़े नामों में से एक रहा है और हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने नए जमाने और हाई-टेक मोटरसाइकिल के रूप में करिज्मा के नए वर्जन को लॉन्च किया है, जिसे करिज्मा XMR नाम दिया गया है। अब कंपनी ने इस बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

दरअसल हाल ही में हीरो ने करिज्मा एक्सएमआर को 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, जिसकी आक्रामक कीमतों से कंपनी को लाभ हुआ, लेकिन यह कीमत अब केवल 30 सितंबर तक ही रहेगी। लिहाजा इसी कीमत पर संभावित खरीदार 30 सितंबर की आधी रात तक अपनी मोटरसाइकिल बुक कर सकते हैं।

वहीं 1 अक्टूबर 2023 से ग्राहकों को इसके लिए 1.80 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) चूकाने होंगे। ग्राहक अधिकृत डीलर नेटवर्क या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मात्र 3,000 रुपए की टोकन राशि के साथ इस मोटरसाइकिल को बुक करा सकते हैं। अर्थात अगर आप इसे 30 सितंबर तक बुक करते हैं तो आपको 7,000 रुपए की बचत होगी।

2023 hero karizma-2 हीरो करिज्मा XMR

बता दें कि हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 अपने सेगमेंट में आल फेयरिंग के साथ सबसे ज्यादा फीचर-पैक और हाई-टेक मोटरसाइकिलों में से एक है। इसे लेकर हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य व्यवसायिक अधिकारी (भारत बिजनेस यूनिट) रंजीवजीत सिंह ने कहा कि नई करिज्मा एक्सएमआर ने पहले ही ग्राहकों के बीच काफी उत्साह पैदा कर दिया है। इसे मिली प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही है और यह उस भरोसे का सच्चा प्रमाण है जो हमारे ग्राहकों ने इस प्रतिष्ठित ब्रांड पर रखा है।

उन्होंने कहा कि नई करिज्मा का उत्पादन शुरू हो चुका है और हम जल्द ही डिलीवरी शुरू करेंगे। हम इस फेस्टिव सीज़न में ग्राहकों को एक असाधारण सवारी अनुभव प्रदान करने के लिए आश्वस्त हैं। हीरो द्वारा अधिकांश प्रीमियम उत्पादों को हाल ही में बेहतर हार्डवेयर या पार्ट के साथ अपग्रेड किया गया है।

2023 hero karizma XMR 210-5

वहीं नई करिज्मा एक्सएमआर डीओएचसी सेटअप (डुअल ओवर हेड कैम) एक लिक्विड-कूल्ड इंजन, डुअल-चैनल एबीएस और 6-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा वाला पहला हीरो उत्पाद है। यह बाइक नए 210 सीसी इंजन 4V से लैस है और यह हीरो द्वारा अब तक का सबसे शक्तिशाली इंजन है। यह इंजन 25.5 पीएस की पावर और 20.4 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।

फीचर्स के रूप में इसे एक एडजेस्टेबल विंडशील्ड, ऑल-एलईडी लाइटिंग, मॉडर्न डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं। भारत में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला पल्सर RS200 और यामाहा R15 V4 जैसी मोटरसाइकिलों से है। यह तीन रंगो में उपलब्ध है।