क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के कलेक्शन में शामिल हुई विंटेज लैंड रोवर सीरीज 3

MS-Dhoni-1971-Land-Rover-Series-Station-Wagon-1

लैंड रोवर सीरीज स्टेशन वैगन का उत्पादन 1971 से लेकर 1985 के बीच किया गया था और यह कार 2.3-लीटर, 4-सिलेंडर से लेकर 3.5-लीटर V8 तक की क्षमता वाले इंजन द्वारा संचालित थी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने बिग बॉय टॉयज ऑनलाइन नीलामी में 1971 की लैंड रोवर सीरीज 3 स्टेशन वैगन को खरीदा है, जिसे प्रीमियम सेकेंड हैंड कारों की डीलरशिप बिग बॉय टॉएज ने हाल ही में एक ऑनलाइन माध्यम से नीलामी के लिए रखा था और यहाँ विंटेज कार 1971 लैंड रोवर सीरीज 3 स्टेशन वैगन भी नीलामी के लिए लाई गई थी।

बता दें कि सीरीज 3 लैंड रोवर का उत्पादन 1971 से लेकर 1985 के बीच किया गया था और यह कार 2.3-लीटर, 4-सिलेंडर से लेकर 3.5-लीटर V8 तक की क्षमता वाले इंजन द्वारा संचालित थी, जो कि 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 2-स्पीड मैनुअल ट्रांसफर केस से लैस है। हालाँकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि धोनी ने इनमें से किस इंजन वाले मॉडल को खरीदा है।

धोनी की लैंड रोवर सीरीज 3 येलो और व्हाइट कलर के साथ है और इसकी ई-नीलामी 19 दिसंबर, 2021 को हुई थी। यहाँ क्लासिक लैंड रोवर के अलावा 18 और कारों को नीलामी के लिए पेश किया गया था, जिसमें रोल्स रॉयस, कैडिलैक, ब्यूक्स, शेवरले, ऑस्टिन, मर्सिडीज और अन्य शामिल थीं।खबरों के मुताबिक सबसे पहले फॉक्सवैगन बीटल की नीलामी 1 लाख रूपए से शुरू हुई थी, जो कि 25 लाख रुपए तक चली गयी थी। आयोजकों के अनुसार इस ई-नीलामी को जोरदार प्रतिक्रिया मिली थी और इसमें उन ग्राहकों की भागीदारी देखी गई, जो पहली बार एक विंटेज कार खरीद रहे थे। डीलरशिप ने कुल स्टॉक का 50 प्रतिशत बेचा है।

बीबीटी ने एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि कंपनी विंटेज और क्लासिक कार डिविजन को मजबूत बनाना चाहते हैं और आने वाले कुछ सालों में इसे 100 करोड़ रुपये का वेंचर बनाने पर कंपनी काम कर रही है। बीबीटी ने हर दो महीने में विंटेज और क्लासिक कारों की नीलामी करने की योजना बनाई है और अगली नीलामी का स्टॉक फरवरी 2022 में आएगा।बता दें कि 2011 में भारत को क्रिकेट विश्वकप का खिताब दिलाने वाले धोनी अपनी कारों के साथ-साथ मोटरसाइकिलों के कलेक्शन के लिए भी जानें जाते हैं और उनके फ्लीट में मर्सिडीज-बेंज जीएलई, ऑडी क्यू7 और जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक जैसी कुछ गाड़ियां हैं। वहीं मोटरसाइकिल रेंज में कॉन्फेडरेट हेलकैट एक्स 32, यामाहा आरडी350, हार्ले-डेविडसन फैटबॉय, बीएसए गोल्डस्टार, कावासाकी निंजा ZX14R और कावासाकी निंजा एच2 आदि शामिल हैं।