भारत में Land Rover Defender डीजल हुई लॉन्च, कीमत 94.36 लाख से शुरू

Land Rover Defender

2021 लैंड रोवर डिफेंडर को पावर देने के लिए 3.0 लीटर वाला टर्बो-डीजल इंजन मिला है, जो कि 90 और 110 दोनों एडिशन के साथ उपलब्ध है

लैंड रोवर (Land Rover) ने भारत में अपले लोकप्रिय डिफेंडर रेंज 90 (तीन-डोर) और 110 (पांच-डोर) एडिशन में डीजल इंजन विकल्प को जोड़ा है, जिसकी कीमतें डिफेंडर 90 SE (Defender 90 SE) वेरिएंट के लिए 94.36 लाख रूपए से शुरू होती है, जो कि डिफेंडर 110 एक्स (Defender 110 X) वेरिएंट के लिए 108.19 करोड़ (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली)  तक जाती हैं।

नई डिफेंडर को पावर देने के लिए 3.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 यूनिट डीजल इंजन मिला है, जो कि 4,000 आरपीएम पर 300 पीएस की पीक पावर और 1,500-2,500 आरपीएम पर 650 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक (AWD सिस्टम) के केवल एक ट्रांसमिशन से जुड़ा है।

डीजल से चलने वाली डिफेंडर को पेट्रोल मॉडल की तरह ही टेर्रेन रिस्पांस मैनेजमेंट सिस्टम और एयर सस्पेंशन भी मिलता है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि डिफेंडर 90 एसयूवी 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 6.7 सेकंड का समय लेती है, जबकि डिफेंडर 110 को ऐसा करने में 7 सेकंड लगते हैं। दोनों एडिशन के लिए टॉप स्पीड 191 किमी प्रति घंटे तक तय की गई है।

Land Rover Defender

फीचर्स की बात करें तो यह कार ऑटोमेटिक एलईडी हेडलाइट्स (एलईडी डीआरएलएस के साथ), एलईडी टेललाइट्स, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम (हॉट और ऑटो-फोल्डिंग), रेन-सेंसिंग वाइपर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्मार्ट कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप आदि से लैस की गई है, जबकि 10-इंच टचस्क्रीन (Apple CarPlay और Android Auto के साथ), 12.3-इंच की आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले के साथ Pivi Pro इंफोटेनमेंट सिस्टम भी पैकेज का हिस्सा है।

सेफ्टी फीचर्स के रूप में एसयूवी को छह एयरबैग, क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, 3 डी सराउंड कैमरा सिस्टम, वेड सेंसर (पानी की गहराई के लिए), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल लॉन्च असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रोल स्टेबिलिटी आदि मिलते हैं।

Land Rover Defender diesel price list
Trim Price
Defender 90 SE Rs. 94.36 lakh
Defender 90 HSE Rs. 98.37 lakh
Defender 90 X-Dynamic HSE Rs. 101.57 lakh
Defender 90 X Rs. 108.16 lakh
Defender 110 SE Rs. 97.03 lakh
Defender 110 HSE Rs. 101.04 lakh
Defender 110 X-Dynamic HSE Rs. 104.24 lakh
Defender 110 X Rs. 108.19 lakh

Land Rover Defender

यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि डिफेंडर डीजल मॉडल अपने पेट्रोल मॉडल की तुलना में बहुत ज्यादा महंगा है, लेकिन इसे लेकर निर्माता का दावा है कि यह लंबी दूरी पर काफी ज्यादा फ्यूल इकोनमी प्रदान करने का काम करता है। खैर यह कार टूरिंग और ऑफ-रोडिंग के प्रेमियों के लिए एक आदर्श वाहन है और डीजल इंजन के साथ लाइनअप के विस्तार के लिए कंपनी को धन्यवाद दिया जा सकता है।