कुबोटा L3408 – पढ़ें सारी जानकारी इस ट्रैक्टर के बारे में

Kubota L3408

कुबोटा एल3408 को पावर देने के लिए 1647 सीसी, 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 2700 आरपीएम पर 34 एचपी की पावर उत्पन करता है

जापानी ट्रैक्टर निर्माता कुबोटा को भारत में केएआई के नाम से भी जाना जाता है और इसे भारतीय कृषि मशीनरी उद्योग के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक गिना जाता है। कुबोटा ट्रैक्टर कंपनी की स्थापना 1890 में गोंशिरो कुबोटा द्वारा की गई थी, जबकि भारत में कंपनी की ओर से 21 एचपी की रेंज से लेकर 55 एचपी तक की रेंज में 10 ट्रैक्टरों की पेशकश की जाती है।

कुबोटा के भारतीय लाइनअप में कुबोटा नीओ स्टॉर बी 2741, कुबोटा एमयू 5501 और कुबोटा एमयू 4501 जैसे कई लोकप्रिय नाम है, जिनकी कीमत 4.15 लाख रुपए से शुरू होकर 10.12 लाख रुपए तक जाती है। हालांकि हम यहाँ 34 एचपी की रेंज में आने वाले कुबोटा एल3408 के बारे में बता रहे हैं, जो कि अपनी मजबूत गुणवत्ता, ज्यादा स्टेबिलिटी, शानदार प्रदर्शन और आरामदायक ड्राइविंग के लिए जाना जाता है।

कुबोटा एल3408 का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

कुबोटा एल3408 का कुल वजन 1,380 किलो है और इसकी लंबाई 3,230 मिमी, चौड़ाई 1430 मिमी, व्हीलबेस 1610 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 350 मिमी का है। ब्रेक के साथ इसका टर्निंग रेडियस 2,500 मिमी का है। इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 906 किलो है, जबकि इसे 34 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Kubota L3408

कुबोटा एल3408 के टायर

4 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाले इस ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का रेसियो 8.00×16 है, जबकि रियर टायर का रेसियो 12.4×24 है। कुबोटा एल3408 को कंट्रोल करने के लिए इंटीग्रल पावर स्टीयरिंग दिया गया है। ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 22.2 (फॉरवर्ड) किमी प्रति घंटा और 7 (रिवर्स) किमी प्रति घंटा है।

कुबोटा एल3408 की इंजन पावर और परफार्मेंस

कुबोटा एल3408 को पावर देने के लिए 1647 सीसी, 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 2700 आरपीएम पर 34 एचपी की पावर विकसित करता है। ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड+4 रिवर्स गियर बॉक्स से लैस है। ट्रैक्टर का वाटर कूल्ड सिस्टम कार्य के दौरान इंजन को गर्म होने से बचाता है। कुबोटा एल3408 ड्राई टाइप सिंगल स्टेज क्लच के साथ आता है, जो कि खेतो में आसान कार्य प्रदान करता है। इसका इस्तेमाल कल्टीवेटर, रोटावेटर, हल, प्लांटर और अन्य जैसे उपकरणों के लिए किया जा सकता है। ट्रैक्टर में वेट डिस्क टाइप ब्रेक दिए गए हैं, जबकि एक्सेसरीज विकल्प के रूप में टूल, टॉपलिंक, कैनोपी, हुक, बम्फर और ड्राबार आदि मिलते हैं।

Kubota L3408-2

कुबोटा एल3408 की माइलेज

हालांकि कुबोटा एल3408 का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह ट्रैक्टर खेतों में ज्यादा माइलेज देता है।

कुबोटा एल3408 की कीमत

भारत में कुबोटा एल3408 की कीमत 6.62 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए है।