केटीएम ने 250 एडवेंचर की कीमत में की 25,000 रुपए की कटौती

ktm 250 adventure1

केटीएम 250 एडवेंचर 248.8 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से संचालित है, जो कि 29.5 बीएचपी की पावर और 24 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

आस्ट्रिया की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी केटीएम ने भारत में अपनी 250 एडवेंचर बाइक को नवंबर 2020 में लॉन्च किया था और इसे देश में युवाओं के बीच काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब कंपनी ने और भी ज्यादा खरीददारों को आकर्षित करने के लिए इस मोटरसाइकिल की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है। यह घोषणा ऐसे वक्त में की गई है, जब आमतौर पर ज्यादातर निर्माता इनपुट लागतों में वृद्धि का हवाला देते हुए अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा रहे हैं।

केटीएम ने 250 एडवेंचर की कीमतों में लगभग 25,000 रुपए की कटौती की है, जो कि अब खरीददारों के लिए केवल 2,30,003 रुपए में उपलब्ध है। इसके पहले यह कीमत 2,54,995 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) थी। हालांकि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि य़ह कटौती केवल सीमित अवधि के लिए है, जो कि 14 जुलाई 2021 से लेकर 31 अगस्त 2021 तक ही मान्य होगी।

कंपनी की इस कवायद से प्रतीत होता है कि केटीएम एडवेंचर लाइनअप की बिक्री को और बढ़ाने की कोशिश कर रही है और यह खरीदारों को डीलरों के द्वारा 200/250 ड्यूक के बजाय 250 एडवेंचर खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। यहाँ यह बात भी ध्यान देने वाली है कि 250 एडवेंचर की कीमतों में 25,000 रुपए की भारी कटौती के बाद अब यह 250 ड्यूक से केवल 1,276 रुपए महंगी है।ktm 250 adventure 1इसके पीछे का एक कारण यह भी हो सकता है कि देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इस मोटरसाइकिल की बिक्री में कमी आई है और अब कंपनी खरीददारों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही कंपनी 250 एडवेंचर की ज्यादा कीमतों से खरीददारों को राहत देना चाहती है, क्योंकि हाल ही में 250 सीसी सेगमेंट में यामाहा FZ25 बाइक 20,000 रुपए और बजाज डोमिनार 250 की कीमत में 16,500 रुपए की कटौती की गई है।

केटीएम 250 एडवेंचर के बारे में बात करें तो यह अपने सेगमेंट की सबसे सुंदर दिखने वाली मोटरसाइकिल में से एक है, जो कि 248.8 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से संचालित है, जो कि 9,000 आरपीएम पर 29.5 बीएचपी की अधिकतम पावर और 7,500 आरपीएम पर 24 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन करती है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।ktm-250-adventure-5इस मोटरसाइकल को ऑफ रोड एबीएस फीचर के साथ एलसीडी स्क्रीन मिलती है, जबकि यह जीपीएस ब्रैकेट, क्रैश बंग्स, रेडिएटर प्रोटेक्शन ग्रिल, हेडलैंप प्रोटेक्शन और हैंडलबार पैड से लैस की गई है। इसके फ्रंट में 19 इंच का व्हील दिया गया है और रियर व्हील का साइज 17 इंच का है। इसको ड्यूल परपज के लिए एमआरएफ के टायर्स दिए गए हैं।