भारत में KTM RC 125, RC 200 और RC 390 को मिला नया कलर ऑप्शन

KTM RC 200

फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए केटीएम इंडिया ने अपनी बाइक आरसी 125, आरसी 200 और आरसी 390 को नए कलर के साथ लॉन्च कर दिया है

केटीएम इंडिया (KTM India) ने अपनी लोकप्रिय बाइक केटीएम आरसी 125 (KTM RC 125), आरसी 200 (KTM RC 200) और आरसी 390 (KTM RC 390) रेंज को आगामी फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसके पहले कंपनी ने इस बाइक के बीएस6 वर्जन को पहली बार जनवरी 2020 में लॉन्च किया था।

कंपनी की इन तीनों बाइक को जो कलर मिले हैं, उनमें KTM RC125 के लिए डार्क गैलवानों है, जबकि यह पहले केवल इलेक्ट्रानिक ऑरेंज कलर के साथ उपलब्ध थी। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,59,629 रूपए तय की है। इसके बाद KTM RC 200 को नया इलेक्ट्रानिक ऑरेंज मिला है, जो पहले केवल डार्क गैलवानों कलर के साथ उपलब्ध थी।

कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2,00,884 रूपए तय की है, जबकि KTM RC 390 को नया मेटेलिक सिल्वर कलर मिला है, जो पहले केवल कैरेमिक व्हाइट कलर के साथ उपलब्ध थी। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 2,53,184 रूपए तय की है।

KTM RC 390

केटीएम आरसी 125 कंपनी के लाइन-अप में सबसे सस्ती फुल फैयर्ड बाइक है। इसका बॉडीवर्क केटीएम आरसी 200 और आरसी 390 की तरह ही है। इसमें ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न इंडीकेटर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (स्पीडोमीटर, टेको मीटर, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, फ्यूल गेज, टेम्परेचर गेज, ट्रिप मीटर और डिजिटल साइड स्टैंड वार्निंग के साथ), ड्यूल चैनल एबीएस आदि शामिल हैं।

आरसी 390 के नेकेड मॉडल की तर्ज पर तैयार केटीएम आरसी 390 में राइडिंग डायनेमिक्स को बेहतर बनाया गया है। केटीएम ने हाल ही में आरसी 390 के नए वर्जन को लॉन्च किया है। इस बाइक में स्लिपर क्लच, ऑटो हेडलैंप, इसीयू डैंपर, नया एलॉय व्हील और एडजस्टेबल हैंडल बार सहित कई फीचर्स दिए गए हैं।

KTM RC 125-2

इसी तरह केटीएम ने आरसी 200 को नए व्हाइट/ऑरेंज पेंट और शानदार ऑरेंज अलॉय व्हील्स के साथ अपडेट किया था। साथ ही बेहतर रियर व्यू के लिए चौड़े मिरर, 12 मिलीमीटर की अतिरिक्त सीट पेडिंग और पिछले मोनोशॉक सस्पेंशन को कवर करने के लिए प्लास्टिक कवर जैसे फीचर्स जोड़े गए थे। आरसी 200 में ट्विन प्रॉजेक्टर हैडलेंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स व टैल लेंप और पूरे तरीके से डिजिटल इन्स्ट्रुमेंट कंसोल मिलता है। आरसी 200 में आगे की तरफ डब्ल्यूपी ब्रांड का अपसाइड डाउन फोर्क्स (यूएसडी फोर्क्स) और पीछे की तरफ डब्ल्यूपी का मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए है।

आरसी 125 बाइक में इंडिया का सबसे एडवांस 125 सीसी इंजन मिलता है जो लिक्विड कूलिंग सिस्टम, 4 वाल्व और फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 9250 आरपीएम पर 14.5 पीएस की अधिकतम पावर और 8000 आरपीएम पर 12 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।