KTM 490 Duke, RC और Adventure साल 2022 में हो सकती है लॉन्च

KTM 490 Duke, Adv & RC 1

केटीएम (KTM) साल 2022 तक 500सीसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पहली मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी, जिसमें एडवेंचर (Adventure), ड्यूक (Duke) और आरसी (RC) बाइक शामिल होंगी

केटीएम (KTM) ने अपने पोर्टफोलियो के विस्तार के तहत पिछले दिनों 390 रेंज की बाइक पेश की थी, जिसमें केटीएम 390 ड्यूक (KTM 390 Duke), केटीएम एडवेंचर 390 (KTM Adventure 390) जैसी बाइकें शामिल हैं, जो कि काफी लोकप्रिय है और कंपनी आने वाले दिनों में हाई परफार्मेंस वाली नए सेगमेंट की बाइक ला सकती है।

कंपनी ने कहा है कि कंपनी 500 सीसी वाली बाइक पर कार्य कर रही है, जिसके तहत केटीएम की एडवेंचर (Adventure), ड्यूक (Duke) और आरसी (RC) बाइक को पेश किया जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी बाइक्स हाइयर डिस्प्लेसिंग मिडिलवेट कपैसिटी बाइक्स से सस्ती होंगी।

यह ऑस्ट्रियाई निर्माता इन बाइक्स को साल 2022 के आसपास लॉन्च कर सकती है। इन बाइक के जरिए कंपनी अपने नए ग्राहक तैयार करना चाहती है और दुनिया भर में 390 सीरीज को अपग्रेड करने का कार्य सकती है।

ktm duke 390 teaser

केटीएम आगामी 500 सीसी के साथ अपने ग्राहक को बनाए रखना चाहती है और यह दुनिया भर में 390 सीरीज को भी अपग्रेड  कर सकती है। 500 सीसी की सेगमेंट की सबसे पहली बाइक ड्यूक 490 नेक्ड स्ट्रीटफाइटर हो सकती है, जिसे बाजार में सबसे पहले उतारा जाएगा। इन बाइक के लिए 790 रेंज के ऑर्टिटेक्चर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस तरह 500 सीसी की मोटरसाइकिल 390 और 790 सीरीज के बीच पुल का कार्य करेगी। बजाज ऑटो के साथ अपनी साझेदारी के तहत केटीएम अपनी बाइक को डेवलप करने के लिए लोकल प्रोडक्शन स्किल का लाभ उठा सकती है और इनका प्रोडक्शन चाकण प्लांट में किया जा सकता है, जहां से विदेशों में निर्यात करने के साथ-साथ भारत में भी लॉन्च कर सकती है।

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक 500सीसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हुस्कवर्ना (Husqvarna) के लिए भी किए जाने की उम्मीद है और ये कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, फुल-कलर टीएफटी कंसोल, लॉन्च कंट्रोल और राइडर असिस्ट जैसे कई सेफ्टी टेक्नोलॉजी से लैस होगी।