BS6 KTM 250 Duke एलईडी हेडलाइट के साथ हुई लॉन्च, कीमत 2.09 लाख

bs6 KTM duke 2502

केटीएम 250 ड्यूक में एक आल न्यू एलईडी हेडलैम्प लगाया गया है और यही हेडलैंप 390 ड्यूक में भी आता है

केटीएम इंडिया (KTM India) ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक बीएस6 केटीएम 250 ड्यूक (KTM 250 Duke) को एलईडी हेडलैम्प के साथ लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकल की क़ीमत 2,09,280 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। ग्राहकों के लिए यह मॉडल डार्क गैल्वनो और सिल्वर मेटैलिक दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

अपडेटेड होने के साथ ही बाइक की कीमतों में भी वृद्धि हुई है और अब यह अपने पिछले मॉडल के मुकाबले 3,968 रुपए ज्यादा है। अपडेटेड केटीएम 250 ड्यूक में एलईडी हेडलैम्प दिया गया है, ये हेडलैंप 390 ड्यूक में भी आता है, जबकि मोटरसाइकिल  के लुक में अन्य किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

आपको बता दें कि नई KTM 250 ड्यूक लॉन्च से पहले ही ​डीलरशिप पर पहुंचने लगी थी और उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू कर देगी। केटीएम 250 ड्यूक में डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आता है, जिसमें नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है।

bs6 KTM duke 2503

पावर देने के लिए 250 ड्यूक में 248.8cc वाले सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 9,000rpm पर 29.6bhp का पावर और 7,500rpm पर 24Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ बाइक में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है जो। इसमें 13.5-लीटर का फ्यूल टैंक है, जो आउटगोइंग मॉडल के समान है।

फ्रंट व्हील पर यूएसडी फ़ोर्क्स और रियर व्हील पर प्रीलोड-एड्जस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स और ड्युअल-चैनल एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर ऑफ़र किया गया है। इस अवसर पर कंपनी ने कहा कि 250 ड्यूक देश में सबसे रोमांचक क्वार्टर लीटर मोटरसाइकिल है और इस कीमत पर यह बाइक निश्चित रूप से मोटरसाइकिल के प्रति उत्साही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील लगाए गए हैं।

bs6 KTM duke 2501

भारतीय बाजार में केटीएम 250 ड्यूक का मुकाबला यामाहा एफजेडएस 25 (Yamaha FZ25), बजाज डोमिनार 250 (Bajaj Dominar 250) और सुजुकी जिक्सर 250 (Suzuki Gixxer 250) मौजूद है। हालांकि उपर्युक्त दोनों बाइक 250 ड्यूक से सस्ते हैं और इनका टॉर्क और पॉवर आऊटपुट भी 250 ड्यूक से कम है।