लॉन्च से पहले KTM 250 Adventure डीलरशिप पर पहुंची – पहला वीडियो

KTM 250 Adventure

केटीएम 250 एडवेंचर की कीमत 2.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होने की उम्मीद है, जो पहले से ही 390 एडवेंचर की तुलना में ज्यादा खरीदारों को आकर्षित करने में मदद करेगी

केटीएम इंडिया (KTM India) ने इस साल की शुरुआत में 390 एडवेंचर (390 Adventure) मोटरसाइकिल को लॉन्च करके भारतीय बाजार में एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट में प्रवेश किया था और अब यह ऑस्ट्रियाई दोपहिया निर्माता अपनी एड-लाइन के विस्तार पर काम कर रहा है, जिसके तहत जल्द ही भारत में 250 एडवेंचर (KTM 250 Adventure) को लॉन्च किया जाएगा।

नई KTM 250 Adventure अब देश भर में केटीएम डीलरशिप पर पहुंचने लगी है है और कंपनी ने मोटरसाइकिल के लिए 1,000 रुपये की न्यूनतम टोकन राशि के साथ बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। बुकिंग की यह राशि रिफडेंबल है। फिलहाल हाल ही में इस बाइक को डीलरशिप देखा गया है, जिससे स्पष्ट है कि इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

डीलरशिप से आए KTM 250 Adventure के इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिससे इस बाइक के बारे में काफी कुछ पता चलता है। डिजाइन और स्टाइल के मामले में केटीएम 250 एडवेंचर अपने बड़े भाई 390 एडवेंचर के साथ कई एलिमेंट साझा करता है।

बाइक को एक नया हेडलैम्प, शानदार फ्यूल टैंक, नॉबी टायर, एक छोटी टेल और एक शानदार एग्जॉस्ट प्राप्त होता है। बाइक को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक ब्लैक और व्हाइट कलर का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। अपने सिबलिंग की तुलना में, यह कर्षण कंट्रोल सिस्टम, ऑफ-रोड ABS, राइडिंग मोड्स, और राइड-बाय-वायर तकनीक जैसी कुछ विशेषताओं को रिकाल किया जाएगा।

इसके अलावा केटीएम भी कीमत को ध्यान में रखते हुए 390 एडवेंचर पर देखी गई एलईडी यूनिट के विपरीत इसे हैलोजन हेडलैम्प से लैस किया जाएगा। KTM 250 एडवेंचर के फ्रंट में 19 इंच के व्हील के साथ रियर में 17 इंच का व्हील मिलेगा, जबकि सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट फॉरेक्स मोनोशॉक के साथ मिलकर यूएसडी फोर्क्स शामिल होगा।

KTM adventure 250

इस एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल को पॉवर देने के लिए ड्यूक 250 का 249 सीसी, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा, जो कि 9000 आरपीएम पर अधिकतम पावर का 29.6 बीएचपी की पावर और 7500 आरपीएम पर 24 एनएम पीक टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ रखा गया है।

कीमत की बात करें तो भारत में KTM 250 एडवेंचर लगभग 2.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है और यह मूलरूप से भारत की सड़कों पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) के मुकाबले होगा। कंपनी दीवाली से पहले इस बाइक को भारत में लॉन्च कर सकती है।