भारत में KTM 250 Adventure की टेस्टिंग हुई शुरू, जल्द हो सकती है लॉन्च

KTM adventure 2503

केटीएम 250 एडवेंचर के लॉन्च के साथ, केटीएम के पास आखिरकार अपनी लाइनअप में सस्ती डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल होगी

ऑस्ट्रियन निर्माता केटीएम इंडिया (KTM India) की लाइनअपन में इस वक्त KTM 390 एडवेंचर एकमात्र एडवेंचर बाइक है और इसकी कीमत 3.04 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए है। किफायती विकल्प की कमी के कारण ग्राहकों द्वारा केटीएम की काफी आलोचना की गई। इसलिए कंपनी अब केटीएम 250 एडवेंचर (KTM 250 Adventure) के साथ खरीदारों को ज्यादा किफायती विकल्प देने जा रही है।

इस मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए उसी यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 250 ड्यूक को पावर देता है। यह पावर प्लांट 248.8cc वाले लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर के साथ 30 PS की अधिकतम पावर और 24 mm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। 390 एडवेंचर की तरह 250 एडवेंचर में भी 6-स्पीड सीक्वेंशियल गियरबॉक्स, स्लिपर क्लच और बी-डाइरेक्शनल क्विकशिफ्टर होगा।

नई बाइक को मिलने जा रहे प्रीमियम इक्वीपमेंट की लिस्ट यही समाप्त नहीं होती है बल्कि इसे KTM 390 एडवेंचर की तरह आल न्यू डिजिटल TFT डिस्प्ले, ड्यूल चैनल ABS (एडजस्टमेंट के तीन लेवल के साथ)। आदि भी मिलेगा, जिसकी पूष्टि हाल ही में बाइक की टेस्टिंग के दौरान हुई है।

KTM adventure 2502

इस नई बाइक के कई सारे एलिमेंट केटीएम 390 से लिए गए हैं और इसमें 390 की तरह ही समान व्हील्स, सस्पेंशन कंपोनेंट्स और अन्य पार्ट्स देखे गए हैं। हालांकि हेडलैम्प के स्टाइल में एकमात्र अंतर की उम्मीद है। जहां 390 एडवेंचर एलईडी हेडलैंप क्लस्टर के साथ आता है, वहीं 250 एडवेंचर हैलोजन लाइट सेटअप के साथ आ सकता है, जैसा कि पिछले स्पाई इमेज में देखा गया है।

भारत में लॉन्च होने के बाद केटीएम 250 एडवेंचर की कीमत 390 मॉडल से करीब 25,000 से लेकर 30,000 रूपए तक कम हो सकती है। हालांकि अभी हम कीमत को लेकर कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कह सकते हैं, लेकिन कई इक्वीपमेंट के न होने के कारण ये बाइक सस्ती हो सकती है।

KTM adventure 2501

उम्मीद है कि केटीएम इस बाइक को आने वाले महीनों में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक केटीएम ने पहले ही इस बाइक को भारत में लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन बाजार में मंदी और हेल्थ क्राइसिस के कारण इसमें देरी हुई है। इसके अलावा भारत की सड़कों पर Husqvarna Svartpilen 250 को भी टेस्टिंग के दौरान देखी गया है, जो 250cc के इंजन से संचालित होगी।