KTM 250 Adventure भारत में अगले महीने हो सकती है लॉन्च

KTM 250 Aventure

KTM की एंट्री-लेवल एडवेंचर बाइक को भारत में अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया जा सकता है और यह KTM 250 Duke के साथ इंजन साझा करेगी

केटीएम इंडिया (KTM India) की एंट्री लेवल की एडवेंचर बाइक केटीएम 250 एडवेंचर अब अपने लॉन्च के करीब है और इसे भारत में अक्टूबर में लॉन्च किय़ा जा सकता है। इसके पहले भारत की सड़कों पर KTM 250 एडवेंचर को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे इसकी कई जानकारी सामने आ चुकी है।

कंपनी को इस बाइक से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि फेस्टिव सीजन में वाहनों की बिक्री काफी सकारात्मक होती है और इस दौरान भारी मात्रा में ग्राहकों को इस एडवेंचर बाइक से लुभाया जा सकता है। इस ऑस्ट्रियाई ब्रांड की ओर से भारत में लॉन्च किया जा रहा KTM 250 एडवेंचर एक महत्वपूर्ण मॉडल होगा।

बाइक के डिजाइन और लुक की बात करें तो यह एंट्री-लेवल एडवेंचर मॉडल होगा और KTM 390 एडवेंचर के समान दिखाई देगा। अपने इस मॉडल के कारण KTM 390 एडवेंचर ने भारत में अपनी खुद की फैन फॉलोइंग स्थापित की है और उम्मीद है इस बाइक का छोटा भाई भी बाजार में अपनी पहचान बनाने में कामयाब होगा।

KTM adventure 2502

हाल ही में 250 एडवेंचर की तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें इसके कई खूबियों का पता चला है। बाइक में 350 सिबलिंग की तरह डाइमेंशन देखें जा सकते हैं, जबकि चेसिस, व्हील्स, सस्पेंशन और यहां तक ​​कि बॉडीवर्क जैसे पार्ट भी केटीएम 390 एडवेंचर से लिए गए हैं।

पावर देने के लिए इसमें 248.8 cc वाले सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो KTM 250 ड्यूक और हुस्कवर्ना 250 ट्विन में भी ड्यूटी पर है। यह इंजन 30 बीएचपी की पावर और 24 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 390 एडवेंचर की तरह 250 एडवेंचर में भी 6-स्पीड सीक्वेंशियल गियरबॉक्स, स्लिपर क्लच और बी-डाइरेक्शनल क्विकशिफ्टर दिया जा सकता है।

फीचर्स लिस्ट में KTM 250 एडवेंचर में TFT डिस्प्ले, स्विचेबल रियर व्हील ABS मिलने की उम्मीद है। KTM 250 एडवेंचर की कीमत लगभग (2.3 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। केटीएम ने पहले ही इस बाइक को भारत में लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन बाजार में मंदी और हेल्थ क्राइसिस के कारण इसमें देरी हुई है।