कोमाकी वेनिस ई-स्कूटर और रेंजर क्रूजर बाइक हुई लॉन्च, कीमत 1.15 लाख से शुरू

komaki electric motorcycle and scoooter-3

कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9 kWh बैटरी पैक के साथ एक बार चार्ज होने पर 120 किमी और रेंजर क्रूजर बाइक में 4kW बैटरी पैक के साथ 180-220 किमी की रेंज का दावा है

भारत के इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपार संभावनाएं हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई वाहन निर्माता इस स्पेस में प्रवेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक और नया नाम जुड़ गया है, जो कोमाकी इलेक्ट्रिक है। कोमाकी ने भारत में अपने दो नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को लॉन्च किया है, जिसमें एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल शामिल है।

वास्तव में कोमाकी ने भारत में रेंजर नाम के एक इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.68 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है, वहीं दूसरा वेनिस नाम का इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत 1.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने कहा है कि ये दोनों ही इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन 26 जनवरी 2022 से कोमाकी के डीलरशिप पर उपलब्ध हैं।

कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन की निदेशक गुंजन मल्होत्रा ​​ने इस अवसर पर कहा कि मुझे बेहद खुशी हो रही है कि रेंजर और वेनिस आखिरकार भारत के लिए तैयार हैं। ये गाड़ियाँ प्यार की मेहनत से तैयार की गई हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इन्हें पसंद करेंगे। हमने भारत का पहला इलेक्ट्रिक क्रूजर बनाकर इतिहास में एक स्थायी स्पेस का दावा किया है। हम इन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के साथ पर्यावरण को लेकर भी प्रतिबद्ध हैं।Komaki Ranger Cruiser Electric Motorcycleकोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बात करें तो यह केवल कंपनी का ही नहीं, बल्कि भारत का पहला इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है, जिसकी प्रमुख खासियतों में स्पोर्ट्स बिग ग्रॉसर व्हील्स और बहुत सारे क्रोम एक्सटीरियर बिट्स हैं। इस मोटरसाइकिल को आसान सवारी के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह खरीददारों के लिए गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक के साथ तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

फीचर्स के रूप में इसे ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, ट्रिपल हेड लैंप, साइड स्टैंड सेंसर, क्रूज कंट्रोल फीचर, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम और डुअल स्टोरेज बॉक्स उपलब्ध है और इसे कई एक्सेसरीज भी दिया जा रहा है। यह बाइक 4kW बैटरी पैक द्वारा द्वारा संचालित है, जो 4000-वाट मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है। यह बैटरी पैक भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में सबसे बड़ा है और एक बार चार्ज होने पर 180 किमी से 220 किमी की रेंज दे सकता है।

Komaki Venice Electric Scooter

वहीं दूसरी ओर वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो इसे ज्यादा पावर, बेहतर प्रदर्शन और आराम की सुविधाओं के साथ पैक किया गया है। यह ई-स्कूटर कुल मिलाकर 9 कलर विकल्प में उपलब्ध है और इसके साथ कंपनी खरीददारों के एक बड़े वर्ग लक्षित करने का प्रयास कर रही है। इसे सेल्फ-डायग्नोसिस सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, रिवर्स असिस्ट, अतिरिक्त स्टोरेज बॉक्स और फुल बॉडी गार्ड, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और बड़ी पैसेंजर सीट मिल रहे हैं।

कोमाकी का यह नया ई-स्कूटर 2.9 kWh बैटरी पैक से लैस है, जो 3 kWh इलेक्ट्रिक मोटर के मिलकर कार्य करता है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक बार चार्ज होने पर 120 किमी की रेंज का दावा करती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर केन्द्र सरकार की फेम-2 सब्सिडी और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा दी जा रही सब्सिडी की भी पात्र होगी। इस तरह यह मौजूदा कीमत के मुकाबले खरीददारों को कम कीमत में उपलब्ध होगा।