भारत में Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत 96,000 रुपए

Komaki SE Electric Scooter-3

कोमाकी SE को पावर देने के लिए 3 kW BLDC इलेक्ट्रिक मोटर मिला है, जो कि लिथियम आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित है और यह 125 किमी की रेंज दे सकता है

भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग अभी देश में प्रारंभिक अवस्था में है, लेकिन भविष्य में बन रही संभावनाओं को देखते हुए कई वाहन निर्माता और स्टॉर्टअप कंपनियां भारत में अपने वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना रही हैं या लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी कोमाकी (Komaki) ने भारत में अपने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी एसई (Komaki SE) को लॉन्च कर दिया है।

कोमाकी (Komaki) ने अपने इस स्कूटर को 96,000 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की कीमत के साथ पेश किया है, जो कि खरीददारों के लिए गार्नेट रेड, डीप ब्लू, मटैलिक गोल्ड, और जेट ब्लैक के साथ चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर को सभी उम्र के लोग चला सकते हैं और इसके साथ कम कीमत पर ज्यादा ड्राइविंग रेंज और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं।

कोमाकी एसई को पावर देने के लिए 3 kW BLDC इलेक्ट्रिक मोटर मिला है, जो कि लिथियम आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित है। इसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह मोटर 125 सीसी सेगमेंट वाले समकक्ष स्कूटर के बराबर पावर उत्पन करता है, जबकि एक बार यह पूरी तरह से चार्ज होने के बाद यह 95 से लेकर 125 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। स्कूटर की अधिकतम स्पीड 100 किमी प्रति घंटा आंकी गई है।

Komaki SE Electric Scooter-3

नए इलेक्ट्रिक कोमाकी एसई को सेल्फ-डायग्नोसिस सिस्टम मिलता है और सर्विस रिमाइंडर भी देता है। फीचर्स की बात करें तो कोमाकी एसई को कई मल्टीमीडिया और कनेक्टिविटी फीचर से लैस किया गया है।

जिसमें एलईडी डीआरएल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड, रिमोट लॉकिंग, एंटी थेफ़्ट फीचर, फ्रंट एंड रियर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और डुअल डिस्क ब्रेक और इंटीग्रेटेड ब्लूटूथ स्पीकर शामिल है। बता दें कि कोमाकी मूल रूप से एक स्टॉर्टअप है और ऑटोमोबाइल इक्वीपमेंट को बनाने का कार्य करती है।

Komaki SE Electric Scooter-2कंपनी की रेंज में Komaki XGT KM, Komaki Xone, Komaki X2 Vogue, Komaki Super और Komaki TN-95 जैसे कई स्कूटर भी शामिल है, जिसकी कीमत 99,000 रूपए तक जाती है।