कोमाकी इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल का टीजर हुआ जारी, 2022 में होगी लॉन्च

Komaki electric cruiser

कोमाकी इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक को 2022 में लॉन्च किया जाएगा और कंपनी का दावा है कि यह दैनिक इस्तेमाल के लिए भी काफी उपयुक्त होगी

दिल्ली की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी कोमाकी इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि वह जनवरी 2022 में भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसकी पूष्टि करते हुए आगामी इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल का एक टीज़र भी जारी किया है। हालांकि अभी तक इसका कोई अन्य विवरण जारी नहीं किया गया है, लेकिन यह नई इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल एक किफायती उत्पाद होगी।

माना जा रहा है कि यह आगामी मोटरसाइकिल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में गेम-चेंजर उत्पाद बनकर उभरेगी। कोमाकी पहले से ही भारतीय बाजार में चार इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की पेशकश करती है। कंपनी का कहना है कि नए इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक के साथ वह इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में अपना विस्तार करना चाहती है और ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए जीरो इमिशन इलेक्ट्रिक वाहनों को उपलब्धता को आसान बनानी चाहती है।

आगामी मोटरसाइकिल को लेकर बात करते हुए कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ​​ने कहा कि यह कुछ ऐसा है जिस पर हम काफी समय से काम कर रहे हैं। हमारा अंतिम उद्देश्य हर खरीददार वर्ग की जरूरतों को पूरा करना है। अब हमने यूटिलिटी सेगमेंट में मजबूत पैर जमा लिया है और हम अन्य सेगमेंट की मांगों को भी पूरा करना चाहते हैं।गुंजन मल्होत्रा ने आगे कहा है कि हमारी नई क्रूजर दैनिक उपयोग के लिए भी आदर्श होगी और इस परिभाषा को भी बदलेगी कि इलेक्ट्रिक वाहन दैनिक उपयोग के लिए नहीं है। हम जानते हैं कि बहुत से लोग लंबे समय से इस तरह की पेशकश की प्रतीक्षा कर रहे हैं और हम भारत के पहले इलेक्ट्रिक क्रूजर का निर्माण करने के लिए खुश है।

बता दें कि कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में TN95 और SE जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करती है। निर्माता का कहना है कि नया एसई इलेक्ट्रिक स्कूटर पारंपरिक 125 सीसी स्कूटरों के मुकाबले है और इसे डिटेचेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 3 किलोवाट बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है।कोमाकी एसई एक बार चार्ज करने पर 95 किमी से लेकर 125 किमी तक की रेंज प्रदान करती है और इसकी अधिकतम स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है। जबकि दूसरी ओर TN95 को भारतीय परिवारों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। यह एक बड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसमें पीछे की तरफ एक स्टोरेज बॉक्स और बॉडी के चारों ओर मैटेलिक गार्ड है। स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100-150 किमी की रेंज देता है और इसे डिटेचेबल लिथियम-आयन बैटरी मिलती है।