महिंद्रा एसयूवी खरीदने से पहले जानें वेटिंग पीरियड – स्कॉर्पियो, XUV700, थार

mahindra scorpio-3

Pic Source: HímAñshü Pârèkh Hp

महिंद्रा कारों की माँग के साथ उनकी वेटिंग में भी इजाफा हुआ है और यहाँ स्कॉर्पियो, थार, एक्सयूवी700 और बोलेरो एसयूवी की वेटिंग के बारे में जानकारी दी गई है

महिंद्रा ने सितंबर 2022 के महीने में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने सितंबर 2021 में 12,863 यूनिट की बिक्री की थी वहीं सिंतबर 2022 में यह बढ़कर 34,508 यूनिट तक पहुंच गई है और इस तरह कंपनी ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 168 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की है।

वर्तमान में कंपनी देश में थार, एक्सयूवी700, स्कॉर्पियो और बोलेरी जैसी नामी एसयूवी की बिक्री करती है। महिंद्रा एसयूवी की बढ़ती माँग के कारण इनकी प्रतीक्षा अवधि भी लंबी हुई है। हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को 1 लाख से अधिक की बुकिंग मिल चुकी है। वहीं एक्सयूवी700 और थार लाइफस्टाइल एसयूवी को भी समान प्रतिक्रिया मिली है। यहाँ महिंद्रा एसयूवी की प्रतीक्षा अवधि को विस्तार दिया गया है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की प्रतिक्षा अवधि 24 महीने तक है, जो कि इसके Z8 और Z6 वेरिएंट पर लागू है। वहीं रेंज-टॉपिंग Z8L वैरिएंट की प्रतीक्षा अवधि लगभग 20 महीने तक है। इस एसयूवी की डिलीवरी शुरू हो चुकी है और कंपनी ने घोषणा की है कि टॉप-एंड Z8L वेरिएंट को प्राथमिकता के आधार पर डिलीवर किया जाएगा।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक

महिंद्रा ने हाल ही में नई स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च की है, जो मूल डिजाइन और इंटीरियर को बरकरार रखती है। हालाँकि यह अब एक नए लैडर-फ्रेम चेसिस पर आधारित है और इसमें एक नया 2.2 लीटर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है। स्कॉर्पियो क्लासिक वेरिएंट की प्रतिक्षा अवधि 2 से 3 महीने तक है।

महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर वर्तमान में चुने गए एडिशन के आधार पर 18 महीने तक की प्रतीक्षा अवधि है। वहीं एंट्री-लेवल पेट्रोल वेरिएंट पर अधिकतम 4 महीने की वेटिंग है। इसके डीजल मॉडल की माँग ज्यादा है, इसलिए 18 महीने तक की प्रतीक्षा अवधि है, जबकि टॉप-स्पेक AX7 L की प्रतीक्षा अवधि 16 महीने की है, वहीं AX7 पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 15 महीने की वेटिंग है।

Pic Source: Nick Zeek

महिंद्रा थार

महिंद्रा ने थार लाइफस्टाइल SUV के वेटिंग पीरियड को काफी कम करने में कामयाबी हासिल की है। अब इस एसयूवी को देश के अधिकांश हिस्सों में 6 महीने के भीतर खरीदा जा सकता है। इसके डीजल वेरिएंट की अधिकतम मांग है, जबकि पेट्रोल वर्जन की न्यूनतम प्रतीक्षा अवधि लगभग 2-3 महीने तक है।

महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो

महिंद्रा की बोलेरो और बोलेरो निओ एसयूवी की मांग में भी इन दिनों इजाफा हुआ है और यही वजह है कि इन पर भी प्रतिक्षा अवधि बरकरार है। बता दें कि बेहद ही लोकप्रिय बोलेरो लाइफस्टाइल एसयूवी की प्रतीक्षा अवधि 2 महीने से अधिक है, जबकि खरीददारों को बोलेरो नियो की डिलीवरी लगभग 2 से 3 महीने में मिलने वाली है।