वीडियो में जानें हुंडई क्रेटा एसएक्स एग्जीक्यूटिव वेरिएंट के बारे में

हुंडई क्रेटा एसएक्स एक्जीक्यूटिव वेरिएंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है और यह सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है

हुंडई इंडिया ने पिछले साल भारतीय बाजार में दूसरे जेनरेशन की हुंडई क्रेटा को लॉन्च किया था और तब से ही इस कार ने एसयूवी सेगमेंट में अपना दबदबा बरकरार रखा है। हाल ही में हुंडई ने इस लोकप्रिय एसयूवी के एक नए SX एग्जीक्यूटिव वेरिएंट को लॉन्च किया है, जो काफी हद तक SX वेरिएंट से मिलता-जुलता है, लेकिन यह थोड़ी सस्ती है। हाल ही में SX एग्जीक्यूटिव वेरिएंट का एक नया वीडियो सामने आया है, जिससे इस कार के बारे में काफी जानकारी मिलती है।

नई क्रेटा एसएक्स एग्जीक्यूटिव पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। स्टैंडर्ड एसएक्स वेरिएंट की तुलना में पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन 78,800 रुपये सस्ते हैं। एसएक्स एक्जीक्यूटिव क्रेटा का एक्सटीरियर काफी हद तक SX से मिलता-जुलता है और इसमें ट्राई-हेडलैम्प्स के साथ LED DRLs के साथ ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स हैं।

ग्रिल में गनमेटल इंसर्ट के साथ क्रोम फिनिश है जो काफी प्रीमियम दिखता है। निचले हिस्से में हैलोजन फॉग लैंप और टर्न इंडिकेटर्स हैं। साइड में इस वैरिएंट में SX वैरिएंट की तरह ही 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें बॉडी क्लैडिंग भी मिलती है साथ ही इंडिकेटर को ORVMs में जोड़ा गया है। इसमें क्रोम डोर हैंडल नहीं मिलते हैं। रियर में LED टेल लैंप्स और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर है, जबकि सभी व्हील्स के लिए डिस्क ब्रेक को बरकरार रखा गया है।

हुंडई ने इसमें से 10.25 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी हटा दिया है। हालांकि 10.25-इंच का सिस्टम अब वैकल्पिक एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध है। 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम लगभग 45,000 रुपये में उपलब्ध है और यह एक ओईएम सिस्टम है। यह उन खरीददारों के लिए काफी अच्छा विकल्प प्रतीत होता है जो आफ्टरमार्केट इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाना पसंद करते हैं। कार में स्पीकर के लिए जगह है और कार के पिछले हिस्से में एक कैमरा भी लगा है। इस तरह इंफोटेनमेंट स्क्रीन को स्थापित करने के बाद इन सुविधाओं का भी उपयोग किया जा सकता है।

कार में एयर प्यूरीफायर भी नहीं है। एसएक्स वेरिएंट के विपरीत, एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में रिमोट की स्टार्ट का कोई विकल्प नहीं है और इसमें फैब्रिक सीट्स और केबिन में डुअल-थीम कलर ऑप्शन मिलता है। नई हुंडई क्रेटा एसएक्स एक्जीक्यूटिव 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 115 पीएस की अधिकतम पावर और 144 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। मैनुअल के साथ पेट्रोल इंजन अधिकतम 16.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।

इसी तरह क्रेटा का 1.5-लीटर डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ आता है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कंपनी 21.4 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा करती है। लेकिन एसएक्स एग्जीक्यूटिव वैरिएंट दोनों इंजन विकल्प के साथ केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं।