वीडियो में जानिए नई टाटा अल्ट्रोज़ XE+ वेरिएंट की खासियत

Tata Altroz XE+

यहां हाल ही में लॉन्च की गई प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज के एक्सई प्लस वेरिएंट के कीमत, फीचर्स और डिजाइन सहित कुछ प्रमुख बातों को सूचीबद्ध किया गया है

टाटा मोटर्स ने पिछले महीने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के एक नए एक्सई प्लस वेरिएंट को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह वेरिएंट बेस एक्सई ट्रिम के उपर रखा गया है और आउटगोइंग एक्सएम ट्रिम की जगह ले रहा है। यह वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें बाद वाले यानि डीजल वेरिएंट की कीमत 7.55 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

पेट्रोल और डीजल से चलने वाले एक्सई प्लस वेरिएंट की कीमत उनके संबंधित XE ट्रिम्स की तुलना में 45,000 रुपये और 50,000 रुपये ज्यादा है। एक्सई ट्रिम के लिए अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करने से खरीदारों को कार के उपकरण में कुछ अतिरिक्त सुविधाएं मिलती हैं। हाल ही में इस वेरिएंट का एक नया वीडियो आया है, जिसे द कार शो बाइ Arsh Jolly नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

टाटा अल्ट्रोज एक्सई प्लस वेरिएंट को फ्लिप कुंजी के साथ एक साधारण कुंजी फोब और लॉक, अनलॉक और फॉलो मी हेडलैम्प के लिए तीन बटन मिलते हैं। इसमें इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम भी मिलते हैं। हालाँकि इन्हें केवल मैन्युअल रूप से एडजस्ट किया जा सकता है। इसमें बेस एक्सई ट्रिम के मुकाबले चार स्पीकर, एफएम और एएम रेडियो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक यूएसबी पोर्ट और यूएसबी चार्जर के साथ 3.5 इंच का हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलते हैं।

इसके अलावा एक्सई प्लस ट्रिम में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फाइंड मी हेडलैंप फंक्शन, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, सभी चार पावर विंडो और फॉग लाइट्स जैसी सुविधाएं हैं। इनमें रियर पार्सल शेल्फ, स्टील रिम्स के लिए व्हील कैप और ओआरवीएम के लिए इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट शामिल हैं।

अल्ट्रोज के एक्सई प्लस ट्रिम में यात्रियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है और इस वेरिएंट में डुअल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। वीडियो में कार के एक्सेसरीज पैकेज को भी दिखाया गया है, जिसमें अलॉय व्हील सहित कई एक्सेसरीज शामिल हैं।

अल्ट्रोज़ तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट, 1.5-लीटर डीजल यूनिट और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जबकि ऑयल बर्नर 89 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इसके अलावा टर्बो वेरिएंट 109 बीएचपी की पावर और 140 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

ट्रांसमिशन विकल्पों में सभी तीनों पावरट्रेन के साथ स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाते हैं। इस प्रीमियम हैचबैक को वर्तमान में एक्सई, एक्सई+, एक्सएम+, एक्सटी, एक्सजेड, एक्सजेड (ओ) और एक्सजेड+ के साथ 7 ट्रिम में पेश किया जाता है, जिसकी कीमत 5.89 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। टाटा मोटर्स जल्द ही अल्ट्रोज के CNG वेरिएंट को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।