वीडियो में जानिए रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स 120वीं एनवर्सरी एडिशन की खासियत

Royal Enfield 120th Year Anniversary Edition

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स 120वें एनवर्सरी एडिशन को रेग्यूलर वर्जन के मुकाबले मैट ब्लैक पेंट स्कीम दिए गए हैं, लेकिन ये मौजूदा 648 सीसी पैरेलल-ट्विन फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित हैं

दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी स्थापना के 120 वर्ष पूरे किए हैं और इस अवसर को को बनाने के लिए ब्रांड ने इटली के मिलान में 2021 EICMA में अपनी कुछ नई आगामी मोटरसाइकिलों के कॉन्सेप्ट वर्जन को प्रदर्शति किया है, जिसमें सबसे प्रमुख शॉट गन 650 ट्विन शामिल रही। इसके अलावा ब्रांड ने अपनी लोकप्रिय 650 ट्विन्स के 120वें वर्षगांठ एडिशन का भी अनावरण किया है।

रॉयल एनफील्ड की इस स्पेशल एडिशन की दुनिया भर में केवल 480 यूनिट की बिक्री की जाएगी, जिसमें से भारत के लिए केवल 120 यूनिट (इंटरसेप्टर 650 की 60 व कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की 60 यूनिट) ही उपलब्ध होगी, जबकि अन्य 120 यूनिट यूरोप, अमेरिकी और दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों के लिए सुरक्षित है।

इन मोटरसाइकिलों के लिए रजिस्ट्रेशन इनके अनावरण के साथ ही ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकता है और इनकी बिक्री 6 दिसंबर 2021 से शुरू होगी। हाल ही में इन दोनों मोटरसाइकिलों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इन बाइक्स के लुक और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया गया है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स के इन स्पेशशल एडिशन को ब्रांड के 120 साल की यात्रा का जश्न मनाने के लिए पेश किया गया है और इन्हें स्टैंडर्ड 650 ट्विन्स के मुकाबले अलग बनाने के लिए कई कॉस्मेटिक बदलाव दिए गए हैं। हालांकि बाइक्स के मैकेनिकल में कोई परिवर्तन नहीं है, लेकिन इन्हें जगह-जगह पर गोल्ड फिनिश दिया गया है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स 120वीं एनवर्सरी एडिशन में मैट ब्लैक कलर का चमकदार पेंट स्कीम दिया गया है और फ्यूल टैंक पर व साइडगार्ड पर 120 एनवर्सरी एडिशन का लोगो है, जो कि निर्माता के 120 साल पहले स्थापना के यानि 1901 साल को भी दर्शाता है, जो कि गोल्ड कलर के फिनिश के साथ है। यहां तक कि बाइक्स की एग्जास्ट पाइप व निचला हिस्सा भी पूरी तरह से मैट ब्लैक कलर में है, जिससे बाइक्स का लुक निखर जाता है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स 120वीं एनवर्सरी एडिशन मौजूदा मॉडल की तरह ही 648 सीसी पैरेलल-ट्विन फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित होता है, जो कि 47 पीएस की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन स्लिपर/असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है। मोटरसाइकिलों को डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और फ्रंट और रियर में स्पोक व्हील्स आदि भी दिया गया है।