विस्तार से जानें 2023 मारुति सुजुकी 5-डोर जिम्नी के वेरिएंट वाइज फीचर्स

maruti jimny 5 door

भारत में 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी के मई या जून 2023 के आसपास बिक्री पर जानें की उम्मीद है और यह जेटा और अल्फा वेरिएंट में उपलब्ध होगी

2023 ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने पाँच दरवाजों वाली जिम्नी और फ्रोंक्स कूप एसयूवी का डेब्यू किया है। मारुति फ्रोंक्स कूप मार्च या अप्रैल के आसपास बिक्री पर जाएगा जबकि मारुति सुजुकी 5-डोर जिम्नी को मई या जून 2023 में पेश किया जाएगा। दोनों मॉडलों को नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा और वे अपने एसयूवी बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने में ब्रांड के लिए काफी महत्व रखते हैं।

पाँच दरवाजों वाली जिम्नी अपने तीन दरवाजों वाली वैश्विक जिम्नी सिएरा से काफी हद तक अलग है। यह लंबे व्हीलबेस और अधिक बूट स्पेस के साथ दो अतिरिक्त दरवाजों के सौजन्य से बड़ी है। यह कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ नौ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित बेहतर उपकरणों से लैस है।

जिम्नी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कई दशकों से अपनी क्षमताओं के लिए प्रसिद्ध है और मारुति सुजुकी भारत में लो-रेंज ट्रांसफर गियर (4एल मोड) के साथ प्रसिद्ध ऑलग्रिप प्रो फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम की पेशकश करेगी। इसे पावर देने के लिए 1.5-लीटर चार-सिलेंडर, माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105 एचपी की पावर का उत्पादन करने में सक्षम है।

इसमें 134 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट होगा। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मानक के रूप में जोड़ा जाएगा जबकि चार-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट एक विकल्प होगा। लैडर फ्रेम चेसिस आधारित जिम्नी को दो ट्रिम स्तरों अर्थात् ज़ेटा और अल्फा में बेचा जाएगा और यह आगामी 5-डोर महिंद्रा थार और 5-डोर फोर्स गोरखा के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेगी।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता पाँच दरवाजों वाली जिम्नी को ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट और छह एयरबैग सहित कई मानक सुरक्षा सुविधाओं के साथ बेचेगा और यह कुल सात रंगो में उपलब्ध होगी। यहाँ हमने वैरिएंट-वाइज फीचर्स का उल्लेख किया है।

जीटा मैनुअल और ऑटोमैटिक

मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर के जीटा वैरिएंट में ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग, स्टील के पहिये, रियर डिफॉगर, कलर MID, चार पावर विंडो, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ओआरवीएम, सात-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टप्ले प्रो कनेक्टिविटी, फोर-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल मिलता है।

अल्फा मैनुअल और ऑटोमैटिक

वहीं अल्फ़ा वैरिएंट में जीटा वैरिएंट के फीचर्स के अलावा नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टप्ले प्रो+ कनेक्टिविटी, Arkamys ऑडियो, कीलेस स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, अलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स मिलते हैं।