विस्तार से जानें 2022 टोयोटा ग्लैंजा के वेरिएंट वाइज फीचर्स और कीमत

toyota glanza-8

यहाँ हाल ही में देश में लॉन्च हुई प्रीमियम हैचबैक टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट के वेरिएंट वाइज फीचर्स और कीमत को सूचीबद्ध किया गया है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने हाल ही में भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है, जो 2022 मारूति सुजुकी बलेनो का रिबैज वर्जन है। इस अपडेटेड हैच में नई स्टाइलिंग, अतिरिक्त फीचर्स और कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं और कंपनी जल्द ही इसके सीएनजी वर्जन को भी पेश करने की योजना बना रही है।

भारत में टोयोटा ग्लैंजा को E, S, G और V के साथ चार वेरिएंट में पेश किया गया है। देश में नई ग्लैंजा की कीमत 6.39 लाख रूपए से लेकर 9.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है। टोयोटा ग्लैंजा को पावर देने के लिए 1.2-लीटर. डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90 एचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी शामिल हैं।

टोयोटा ग्लैंजा ई वेरिएंट

टोयोटा ग्लैंजा का ई वेरिएंट बेस वेरिएंट है और यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत 6.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। इसके टायर का साइज 185/65 R15 है और फीचर्स के रूप में इसे व्हील कवर के साथ स्टील रिम्स, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी टेल-लैंप, डुअल-टोन इंटीरियर मिलता है।2022 Toyota Glanzaइसके अलावा य़ह वेरिएंट दो एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ISOFIX चाइल्ड-सीट माउंट्स, रिमोट लॉकिंग, फ्रंट और रियर पावर विंडो, एंटी-पिंच फ़ंक्शन के साथ ड्राइवर विंडो ऑटो अप-डाउन, रियर पार्किंग सेंसर, मैनुअल डिमिंग रियर व्यू मिरर, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर और रियर डीफॉगर मिलते हैं।

टोयोटा ग्लैंजा एस वेरिएंट

टोयोटा ग्लैंजा एस वेरिएंट की कीमत 7.29 लाख रूपए से लेकर 7.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसे ई वेरिएंट के सभी फीचर्स के साथ-साथ विंग मिरर माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स, बॉडी कलर्ड विंग मिरर, ब्लैक-आउट पिलर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन, 4 स्पीकर मिलते हैं। यह वेरिएंट स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल, ईएसपी (केवल एएमटी), हिल-स्टार्ट असिस्ट (केवल एएमटी), पावर एडजस्टेबल और फोल्डेबल विंग मिरर और बूट के लिए पार्सल शेल्फ आदि से भी लैस किया गया है।

टोयोटा ग्लैंजा जी वेरिएंट

टोयोटा ग्लैंजा जी वेरिएंट की कीमत 8.24 लाख रूपए से लेकर 8.74 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। इस वेरिएंट को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है और इसे एस वेरिएंट के सभी फीचर्स के साथ-साथ अलॉय व्हील, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, ऑटोमेटिक हेडलैम्प और 195/55 R16 की साइज वाला टायर दिया गया है।toyota glanza-9यह वेरिएंट रियर विंडस्क्रीन वाइपर और वॉशर, क्रोम डोर हैंडल, 4.2-इंच का कलर्ड TFT, स्मार्टप्ले कास्ट प्रो रिमोट कंट्रोल ऐप के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर, वॉयस कमांड, टोयोटा आई-कनेक्ट, 6 एयरबैग, कीलेस एंट्री/एक्जिट, रियर पार्किंग कैमरा, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्ट, ड्राइवर हाइट सीट एडजेस्टेबल, रियर एयर कंडीशनिंग वेंट्स, फ्रंट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट और पीछे के यात्रियों के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट से लैस है।

 

टोयोटा ग्लैंजा वी

यह वेरिएंट टोयोटा ग्लैंजा का टॉप वेरिएंट है और इसकी कीमत 9.19 लाख रूपए से लेकर 9.69 लाख रुपए रखी गई है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ऑटो गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसे जी वेरिएंट के सभी फीचर्स के साथ-साथ एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप, यूवी प्रोटेक्ट ग्लास और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।toyota glanza-11यह वेरिएंट स्मार्टप्ले कास्ट प्रो एस कार्यक्षमता और ओवर-द-एयर (ओटीए) ऑडियो अपडेट के साथ 9.0-इंच टचस्क्रीन, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, Arkamys ऑडियो सिस्टम, ऑटो फोल्ड विंग मिरर, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ऑटो-डिमिंग इंटीरियर रियर व्यू मिरर और क्रूज कंट्रोल आदि से लैस किया गया है।