विस्तार से जानें महिंद्रा बोलेरो नियो की वेरिएंट वाइज कीमत और फीचर्स

2021-Mahindra-Bolero-Neo-3.jpg

महिंद्रा बोलेरो नियो 1.5-लीटर mHawk थ्री-सिलेंडर डीजल इंजन से संचालित है, जो कि 100 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क विकसित करता है

घरेलू यूवी विशेषज्ञ महिंद्रा ने हाल ही में भारत में बोलेरो नियो के लॉन्च के साथ अपनी लोकप्रिय बोलेरो रेंज का विस्तार किया है। महिंद्रा बोलेरो नियो टीयूवी300 का रिबैज वर्जन है। इस नई कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में टीयूवी300 के मुकाबले कई बदलाव स्पष्ट तौर पर देखे जा सकते हैं।

महिंद्रा बोलेरो नियो को फ्रंट में अपडेटेड हेडलैम्प्स की उपस्थिति के साथ एक संशोधित फ्रंट मिलता है साथ ही इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा कंपनी ने इंजन को भी बीएस6 में अपडेट किया है, जो कि 1.5-लीटर mHawk थ्री-सिलेंडर डीजल है। यह इंजन 100 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क को विकसित करता है, जबकि इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है। कंपनी ने गाड़ी के कंट्रोलिंग में सुधार के लिए रियर एक्सल में ऑटोमेटिक लॉकिंग सिस्टम को भी जोड़ा है।

आकार की बात करें तो बोलेरो नियो में टीयूवी 300 के मुकाबले कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 3,995 मिमी लंबी, 1,795 मिमी चौड़ी और 1,817 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,680 मिमी का है। खरीददारों के लिए अभी बोलेरो नियो N4, N8 और N10 वैरिएंट में उपलब्ध है, हालांकि जल्द ही N10 (ऑप्शनल) वैरिएंट भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

महिंद्रा बोलेरो नियो N4

महिंद्रा बोलेरो नियो N4 वेरिएंट मूलरूप से इसका एंट्री लेवल का मॉडल है, जिसकी कीमत 8.48 लाख रुपए ऱखी गई है। इस वेरिएंट में कार को बॉडी कलर्ड बंपर और स्पेयर व्हील कवर, साइड क्लैडिंग, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, 3.5-इंच MID के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इको मोड, विनाइल सीट अपहोल्स्ट्री और पॉवर स्टियरिंग मिलते हैं।

इसके अलावा इस वेरिएंट के साथ 12V चार्जिंग पॉइंट, फोल्डेबल थर्ड रो सीट्स, फ्रंट और रियर पावर विंडो, इंजन स्टार्ट-स्टॉप (माइक्रो-हाइब्रिड), स्पीड अलर्ट सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग, सेंटर लॉकिंग सिस्टम, एबीएस के साथ ईबीडी, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग असिस्ट भी पैकेज का हिस्सा है।

महिंद्रा बोलेरो नियो N8

महिंद्रा बोलेरो नियो N8 वेरिएंट की कीमत 9.48 लाख रुपए रखी गई है और इसे N4 के सभी फीचर्स के साथ-साथ डुअल-टोन ओआरवीएम, व्हील आर्च क्लैडिंग, व्हील कैप, साइड फुटस्टेप्स, स्पॉयलर, एसी वेंट्स पर कलर्ड एक्सेंट, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, पियानो ब्लैक सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील गार्निश, एंटी-ग्लेयर IRVM और फोल्डेबल सेकेंड रो सीट्स मिलती हैं।

इसके अलावा यह वेरिएंट ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स-इन के साथ 2-डीआईएन म्यूजिक सिस्टम, चार स्पीकर और दो ट्वीटर, वॉयस मैसेजिंग सिस्टम, ब्लूसेंस ऐप, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, रियर विंडशील्ड वाइपर और डिफॉगर, रिमोट की एंट्री और ड्राइवर इन्फार्मेंशन डिस्प्ले से भी लैस किया गया है।

महिंद्रा बोलेरो नियो N10

महिंद्रा बोलेरो नियो N10 वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रूपए रखी गई है और इसे N8 वेरिएंट के सभी फीचर्स के साथ-साथ स्टेटिक बेंडिंग हेडलैम्प्स, ग्रिल के लिए क्रोम इंसर्ट, एलईडी डीआरएल, फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स, 15 इंच के अलॉय व्हील, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर आर्म-रेस्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम और क्रूज कंट्रोल मिलते हैं।

महिंद्रा बोलेरो नियो N10 (ऑप्शनल)

महिंद्रा बोलेरो नियो इस एसयूवी का टॉप वेरिएंट है और इसे N10 वेरिएंट के सभी फीचर्स के साथ-साथ अतिरिक्त रूप से लॉकिंग रियर डिफरेंशियल मिलता हैं, हालांकि अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। महिंद्रा बोलेरो नियो के सभी वेरिएंट को नपोली ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर, हाइवे रेड, डायमंड व्हाइट और रॉकी बैज के साथ कुल पाँच कलर विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है।