विस्तार से जानिए रॉयल एनफील्ड शॉटगन SG650 कॉन्सेप्ट के बारे में

Royal Enfield Shotgun 650

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (SG650) में क्लासिक 350 के बहुत सारे डिजाइन एलिमेंट की झलक देखने को मिलती है, जिससे उम्मीद है कि यह क्लासिक 650 सीसी भी हो सकता है

रॉयल एनफील्ड देश की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल निर्माताओं में से एक है और यह भारतीय ब्रांड केवल देश में नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय है। हाल ही में इस ब्रांड ने अपनी स्थापना के 120 साल पूरे किए हैं, जो कि यह भी दर्शाता है कि यह कितना पुराना ब्रांड है। आरई ने हाल ही में इटली के मिलान शहर में 2021 EICMA शो में भी हिस्सा लिया है, जहां अपने भविष्य की झलक दिखाई है।

रॉयल एनफील्ड ने 2021 EICMA शो में अपनी आगामी बाइक शॉटगन 650 (SG650) के कॉन्सेप्ट वर्जन का खुलासा किया है, जो कि ब्रांड के प्री-प्रोडक्शन प्रोटोटाइप 650 सीसी, सिंगल-सीटर बॉबर के बारे में विचार देता है। इस कॉन्सेप्ट के जल्द ही प्रोडक्शन मॉडल में बदलने की संभावना है, क्योंकि इसे देश में कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो कि 650 सीसी क्रूजर के नाम से भी जाना जाता है।

बता दें कि रॉयल एनफील्ड अपने 650 सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित कई और नए मॉडलों को विकसित कर रहा है, जिसमें एक 650 सीसी क्रूजर मोटरसाइकिल है, जिसे फिलहाल सुपर मीटिओर 650 का नाम दिया गया है। यह बाइक मूलतः मीटिओर 350 का बड़ा भाई होगा। इसके अलावा टेस्टिंग के दौरान एक और 650 सीसी रोडस्टर को देखा गया है, जो कि क्लासिक 350 के साथ अपने स्टाइलिंग एलिमेंट को साझा करेगा।

इस तरह माना जा सकता है कि शो में पेश किया गया SG650 कॉन्सेप्ट क्लासिक 650 सीसी को जन्म दे सकता है, क्योंकि यह मॉडल क्लासिक 350 के साथ अपने बहुत सारे डिज़ाइन एलिमेंट साझा करता है। इसमें लो-सेट और वाइड हैंडलबार, सेंटर-सेट फ़ुटपेग और सिंगल राइडर सीट जैसे कई संकेत हैं, जो कि क्लासिक 350 की याद दिलाता है।

मोटरसाइकिल की सीट प्रीमियम और हाथ से सिले हुए ब्लैक कलर की लेदर के साथ है और इसमें ब्रांड की अन्य मोटरसाइकिलों की तरह कई रेट्रो स्टाइलिंग हाइलाइट्स मिलते हैं, जिसमें राउंड हेडलैंप और टेललैंप, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, बार एंड रियरव्यू मिरर और चंकी फ्रंट और रियर फेंडर आदि शामिल हैं। फ्यूल टैंक और व्हील जैसे पार्ट को एनसी बिलेट मशीन से उकेरा गया है और इसमें डिजिटल ग्राफिक्स के साथ रेट्रो-स्टाइल पॉलिश एल्यूमीनियम फिनिश मिलता है।

शॉटगन 650 के प्रोडक्शन वर्जन को फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर होंगे और दोनों व्हील को सिंगल डिस्क ब्रेक से लैस होंगे, जो कि स्टैंडर्ड के रूप में ड्यूल चैनल ABS से जुड़ा होगा। इसमें मौजूदा ट्विन 650 में ड्यूटी कर रहे 648 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 47 बीएचपी की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन स्लिपर व असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

फीचर्स की बात करें तो उम्मीद है कि रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के प्रोडक्शन वर्जन के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल की पेशकश की जाएगी, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए ट्रिपर नेविगेशन पॉड की सुविधा शामिल होगी। बाइक की अन्य विशेषताओं में ऑल-एलईडी लाइटिंग, यूएसबी चार्जर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि यह मॉडल ब्रांड के मौजूदा पोर्टफोलियो में 650 ट्विन्स के ऊपर होगा।