विस्तार से जानें हीरो स्पलेंडर प्लस XTEC की 5 प्रमुख बातें

Hero splendor xtec

यहाँ हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हीरो स्पलेंडर प्लस XTEC की 5 प्रमुख बातों को विस्तार दिया गया है

हीरो स्पलेंडर सीरीज न केवल भारत में सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल है, बल्कि भारत में इसकी सबसे ज्यादा बिक्री होती है। हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2022 में हीरो स्प्लेंडर की कुल मिलाकर 26,65,386 यूनिट की बिक्री थी, जो 35.49 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही है।

हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी स्पलेंडर प्लस पेशकश को विस्तार दिया है और देश में हीरो स्पलेंडर प्लस XTEC वेरिएंट को लॉन्च किया है। इस नए मॉडल में कुछ विजुअल व कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं और इसे कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसके कारण इसकी पेशकश अब और भी खास हो गई है। यहाँ हम हीरो स्पलेंडर प्लस XTEC की 5 प्रमुख बातों को बता रहे हैं।

1. अपडेट डिजाइन और कलर

हीरो स्पलेंडर प्लस XTEC वेरिएंट का ओवरआल डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी डिज़ाइन विशेषता है। इसके हेडलैंप काउल पर LED DRL है, जिसे बाईं ओर ऑफसेट किया गया है। मोटरसाइकिल की अंडरबॉडी को ब्लैक आउट किया गया है, जो इसे मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम फील देता है। खरीददारों के लिए यह वेरिएंट 4 कलर विकल्प में उपलब्ध है, जिसमें पर्ल व्हाइट, टॉरनेडो ग्रे, कैनवास ब्लैक और स्पार्कलिंग बीटा ब्लू शामिल है।

Hero-Splendor-Plus-XTEC-pearl-white

2. नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल और फीचर्स

हीरो ने स्पलेंडर प्लस XTEC वेरिएंट के साथ फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल की पेशकश की है। इस सिस्टम में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है, जो मिस्ड कॉल नोटिफिकेशन, इनकमिंग कॉल/मैसेज अलर्ट आदि जैसी कनेक्टेड फीचर्स प्रदान करती है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल आरटीएमआई (रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर) के साथ-साथ ट्रिप मीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज व फ्यूल अलर्ट भी प्रदर्शित करता है, साथ ही इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी उपलब्ध है। बाइक में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए साइड-स्टैंड इंजन कटऑफ और बैंक एंगल सेंसर भी मिलता है।

3. हार्डवेयर

हीरो स्पलेंडर प्लस XTEC वेरिएंट का स्विचगियर रेग्यूलर स्प्लेंडर प्लस जैसा ही है और ब्रेकिंग सिस्टम भी समान है। इसे सीबीएस के साथ दोनों सिरों पर 130 मिमी का ड्रम ब्रेक मिलते हैं। यहाँ तक ​​कि सस्पेंशन सिस्टम और व्हील में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्पलेंडर प्लस फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन हाइड्रोलिक शॉकर्स मिलता है। यह मोटरसाइकिल 18 इंच के अलॉय व्हील्स पर सवारी करती है।

2022-Hero-Splendor-Plus-XTEC-img3

4. इंजन और माइलेज

हीरो स्पलेंडर प्लस XTEC रेग्यूलर मॉडल की तरह ही 97.2 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 8.02 पीएस की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के द्वारा नियंत्रित किया जाता है। बाइक के साथ स्टैंडर्ड के रूप में आयडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम की पेशकश की जाती है। इस मोटरसाइकिल के साथ 70 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा है।

5. कीमत

हीरो स्पलेंडर प्लस XTEC वास्तव में स्पलेंडर प्लस सीरीज का एक नया टॉप-स्पेक मॉडल है, जिसकी कीमत 72,900 रूपए है। वहीं इस मोटरसाइकिल के अन्य वेरिएंट की कीमत 69,380 रूपए से लेकर 71,700 रूपए (सभी, एक्स-शोरूम) है।